Advertisement
  • होम
  • खेल
  • जिमनास्टिक वर्ल्ड कप में अरुणा रेड्डी ने रचा इतिहास, कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

जिमनास्टिक वर्ल्ड कप में अरुणा रेड्डी ने रचा इतिहास, कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

इस पदक को जीतते ही वह जिमनास्ट में मेडल जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं.

Advertisement
  • February 24, 2018 6:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मेलबर्न. भारतीय जिमनास्ट अरुणा रेड्डी ने मेलबर्न में चल रहे जिमनास्टिक वर्ल्ड कप में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. अरुणा (22) महिला वॉल्ड इवेंट में तीसरे पायदान पर रहीं. इस पदक को जीतते ही वह जिमनास्ट में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. मेडल राउंड में अरुणा का स्कोर 13.694 था. वहीं भारत की प्रांति नायक छठे पायदान पर रहीं. इस कॉम्पिटिशन में अरुणा के अलावा स्लोवाकिया की ट्जाफा क्विसलेफ ने 13.800 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता. जबकि अॉस्ट्रेलिया की एमिली वाइटहेड ने 13.699 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीता.

Tags

Advertisement