नई दिल्ली. क्रिकेटर अर्शदीप सिंह के विकिपीडिया पेज में बदलाव कर उनके खालिस्तान से लिंक वाली बात लिखे जाने को लेकर केंद्र सरकार सख्त हो गई है. आईटी मिनिस्ट्री की ओर से विकिपीडिया के अधिकारियों को नोटिस भेजा गया है, बता दें यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ऑनलाइन इनसाइक्लोपीडिया के तौर पर जाना जाता है, जिसमें दुनिया भर के लोग अपना योगदान देते हैं और अपने पास मौजूद जानकारी को उसमें जोड़ते रहते हैं. मंत्रालय की ओर से विकिपीडिया के भारत में तैनात अधिकारियों को समन जारी किया गया है और उनसे पूछा गया है कि ऐसा कैसे हुआ? अधिकारी ने कहा कि विकिपीडिया से यह पूछा गया है कि ऐसा कैसे हो गया और भविष्य में इसे नियंत्रण करने के लिए उनका प्लान क्या है ?
अधिकारी ने कहा कि सरकार ने इस मामले को बड़ी ही गंभीरता से लिया है, इतना ही नहीं कहा तो ये भी जा रहा है कि सरकार की ओर से वीकिपीडिया को कारण बताओ नोटिल भेजा गया है ओर से विकिपीडिया को कारण बताओ नोटिल भेजा गया है. फिलहाल विकिपीडिया की ओर से इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि अमेरिकी नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन विकिपीडिया की ही एक शाखा है जो दुनिया भर में तमाम विषयों पर जानकारी देने के लिए चर्चित है. बता दें विकिपीडिया सूचना का ऐसा ओपन सोर्स है, जिसमें कोई भी जानकारी साझा कर सकता है और समय-समय पर संबंधित पेज को अपडेट भी कर सकता है, अब इसी को लेकर सरकार ने नोटिस जारी किया है.
विकिपीडिया की ओर से यह काम वॉलेंटियर मॉल पर किया जाता है, इस काम का मकसद दुनिया भर के लोगों को एक ही मंच पर तमाम चीजों के बारे में जानकारी देना है. हर दिन हजारों लोग विकिपीडिया के पेज को अपडेट करते रहते हैं, बता दें यह पहला मौका नहीं है, जब सरकार ने विकिपीडिया पर सख्त रुख अपनाया है. इससे पहले 2020 में भी केंद्र सरकार ने विकिपीडियो को सख्त भाषा में एक नोटिस भेजा था और भारत के नक्शे को गलत तरीके से दिखाने पर ऐतराज जताया था.
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…