नई दिल्ली : भारत और न्यजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत की शर्मानक हार हुई. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 176 रन बनाए. उसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो मात्र 155 रन बना सकी. न्यूजीलैंड ने मुकाबला 21 रन से जीत लिया. सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1-0 से बढ़त बना ली है. दूसरा मुकाबला शुरू होने में 24 घंटे से भी कम समय बचा हुआ है. कप्तान हार्दिक पांड्या को सीरीज बराबर करने के लिए कुछ कड़ा फैसला लेना होगा.
सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में भारत को दूसरा टी20 मैच जीतना होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को चारो खाने चित कर दिया था भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी. लेकिन टी20 सीरीज में भारत का हाल न्यूजीलैंड के जैसा न हो जाए इसलिए कप्तान हार्दिक पांड्या को बेहरत करना होगा. कप्तान पांड्या कोच राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर बेहतर योजना बनाना होगी. पहले मैच की गलतियों को सुधाकर अगले मुकाबले में उतरना होगा.
अर्शदीप सिंह के नो बॉल से पहले टी20 में कप्तान हार्दिक पांड्या परेशान हो गए. 20वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने 27 रन दिए. 20वीं ओवर के पहले गेंद पर नो बॉल फेंकी जिसपर मिचेल ने शानदार छक्का जड़ दिया. नो बॉल और छक्का लग जाने के बाद अर्शदीप सिंह काफी दवाब में दिख रहे थे. उसके बाद अगली फ्री-हिट पर मिचेल ने फिर छक्का मार दिया. अंतिम तीन गेंदों पर अर्शदीप सिंह ने वापसी करते मात्र 6 रन दिए. फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मुकाबले में अर्शदीप ने 2 ओवर में 5 नो बॉल फेंके थे. उसी मुकाबले के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा था की नो बॉल फेंकना क्राइम है. अर्शदीप को ध्यान देना होगा अपने बॉलिंग पर. अर्शदीप ने अगर अपने बॉलिंग में सुधार नहीं किया तो भारत को बड़े मैचों में परेशानी हो सकती है.
अर्शदीप सिंह ( 2023 )- 27 रन
सुरेश रैना ( 2012)-26 रन
दीपक चहर ( 2022)- 24 रन
खलील अहमद(2018)- 23 रन
हर्षल पटेल (2022)- 23
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…