नई दिल्ली। आज भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज को अपने नाम कर लेगी। दूसरे टी-20 मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बहुत ही खराब गेंदबाजी की थी और ऐसा खराब रिकॉर्ड बनाया कि इसके कारण उनका क्रिकेट करियर दांव पर […]
नई दिल्ली। आज भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज को अपने नाम कर लेगी। दूसरे टी-20 मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बहुत ही खराब गेंदबाजी की थी और ऐसा खराब रिकॉर्ड बनाया कि इसके कारण उनका क्रिकेट करियर दांव पर लग सकता है।
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 2 ओवर डाले। मात्र इतने ओवर में ही उन्होंने 37 रन लुटा दिए, वहीं इस दौरान उन्होंने 5 नो बॉल डाली। इन्होंने अब तक कुल 22 टी-20 मैच खेले हैं, इतने कम मैचों के बावजूद ये टी-20 में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इन्होंने अब तक कुल 14 नो बॉल फेंके हैं। करियर के शुरुआत में ही ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बनाना, अर्शदीप के लिए काफी बुरा साबित हो सकता है।
बता दें कि दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत की गेंदबाजी यूनिट काफी खराब थी। इस मैच से वापसी कर रहे अर्शदीप सिंह ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था और लगभग एक ओवर एक्स्ट्रा नो बॉल डाला था। ऐसे में तीसरे और निर्णायक मुकाबले से कप्तान हार्दिक पांड्या उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
गौरतलब है कि सीरीज का दूसरा टी-20 मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस पिच पर भारतीय कप्तान हार्दिक कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 206 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया। 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम पूरे 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 190 ही बना सकी और मुकाबले को 16 रनों से गंवाना पड़ा।
IND vs SL: भारत और श्रीलंका सीरीज का ‘करो या मरो’ मुकाबला आज, बड़ा बदलाव करेंगे कप्तान हार्दिक