नई दिल्ली: पेरिस में चल रहे ओलिंपिक खेलों में गुरूवार-शुक्रवार की रात वो हुआ जिसे किसी ने सपने में सपने मे भी नहीं सोचा होगा. पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने ओलिंपिक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने 92.7 मीटर का थ्रो फेंका, जो ओलिंपिक खेलों के इतिहास का सबसे लंबा थ्रो है. वहीं टोक्यो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट भारत के नीरज चोपड़ा दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 89.45 मीटर का थ्रो फेंक सिल्वर मेडल जीता है.
नदीम पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के इलाक़े मियां चुन्नू के रहने वाले हैं. वे उन 7 सदस्यों वाले ओलंपिक दल में शामिल थे, जिनसे पाकिस्तान को मेडल जीतने की उम्मीद थी और उन्होंने उस उम्मीद को पूरा भी किया है. पाकिस्तान को गोल्ड मेडल जिताकर.
बता दें कि अरशद नदीम के पिता राज मिस्त्री हैं. वह मियां चुन्नू में रहते हैं. अरशद के पिता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसने (नदीम) 2015 में जैवलिन थ्रो करना शुरू किया था. बता दें कि अरशद नदीम ने 2020 के टोक्यो ओलंपिक में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था. तब वे पांचवें स्थान पर रहे थे.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…