Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जानें पूरा मामला

पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जानें पूरा मामला

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा की मुश्किलें कुछ बढ़ती नजर आ रही हैं. उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. इस खबर के सामने आने के बाद क्रिकेट जगत में काफी हलचल मच गई.

Advertisement
  • December 21, 2024 11:30 am Asia/KolkataIST, Updated 3 hours ago

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा की मुश्किलें कुछ बढ़ती नजर आ रही हैं. उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. इस खबर के सामने आने के बाद क्रिकेट जगत में काफी हलचल मच गई. उथप्पा एक समय टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी थे. आइये आगे जानते क्या है पूरा मामला?

जानें क्या है पूरा मामला?

पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर भविष्य निधि घोटाले का आरोप लगा है. उनके खिलाफ यह गिरफ्तारी वारंट क्षेत्रीय पीएफ कमिश्नर सदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने जारी किया है. साथ ही उन्होंने पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जरूरी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं. रॉबिन उथप्पा सेंचुरीज़ लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का प्रबंधन देख रहे थे. अब रॉबिन पर कंपनी के कर्मचारियों के वेतन से पीएफ काटने और बाद में उनके खाते में भी नहीं जोड़ने का आरोप लगा. रिपोर्ट के मुताबिक यह पूरा घोटाला 23 लाख रुपये का बताया जा रहा है.

पुलिस और पीएफ विभाग

पुलकेशीनगर पुलिस को पत्र लिखकर कमिश्नर गोपाल रेड्डी ने कहा है कि इस वारंट पर अमल किया जाएगा. दूसरी ओर, उथप्पा ने अपना निवास स्थान बदल लिया है, जिसके कारण पुलिस को यह वारंट पीएफ कार्यालय को वापस करना पड़ा. जिसके बाद पुलिस और पीएफ विभाग पूर्व क्रिकेटर के घर का पता लगाने के लिए जांच कर रही है. मामला कर्मचारियों की सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण इसे गंभीरता से लिया जा रहा है. फिलहाल पुलिस और पीएफ विभाग दोनों मिलकर इसकी जांच कर रहे हैं.

Also read…

Mufasa Day 1 Collection: शाहरुख खान की आवाज का बॉक्स ऑफिस पर चलेगा जादू?

Advertisement