Advertisement
  • होम
  • खेल
  • शादी की वजह से आईपीएल के शुरूआती मैच से बाहर रहेंगे फिंच, मैक्सवेल भी निभाएंगे अपने दोस्त का साथ

शादी की वजह से आईपीएल के शुरूआती मैच से बाहर रहेंगे फिंच, मैक्सवेल भी निभाएंगे अपने दोस्त का साथ

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज एरोन फिंच अपनी शादी की वजह से आईपीएल के शुरूआती मैच में शामिल नहीं हो पाएंगे. उनके करीबी दोस्त ग्लेन मैक्सवेल भी इस शादी में भाग लेंगे. इस कारण वह भी 8 अप्रैल को होने वाले दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होने वाले मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

Advertisement
  • February 15, 2018 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: आईपीएल शेड्यूल की घोषणा होने के बाद उनके आयोजकों को एक झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज एरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल निजी कारणों से आईपीएल के शुरूआती मैच में शामिल नहीं हो पाएंगे. दरअसल आईपीएल के उद्घाटन मैच के दिन यानी 7 अप्रैल को ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एरोन फिंच की शादी है. वह इस वजह से 8 अप्रैल को होने वाले किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच का हिस्सा नहीं बन सकेंगे.

फिंच के करीबी दोस्त मैक्सवेल भी इसी वजह से इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. दरअसल फिंच ने मैक्सवेल को अपने शादी के लिए मास्टर ऑफ सेरोमनी बनाया है, जो इसाई धर्म में आयोजक की भूमिका निभाते हैं. आईपीएल शेड्यूल की घोषणा होने के बाद फिंच ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के वेबसाइट से कहा कि ‘हमें अनुमान था कि आईपीएल 15 अप्रैल से शुरू होगा. इस वजह से हमने शादी की तारीख को 7 अप्रैल रखा था. अब मैं अपनी शादी को तो नहीं मिस कर सकता.’

आपको बता दें कि एरोन फिंच को किंग्स इलेवन पंजाब ने 6.2 करोड़ और मैक्सवेल को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 9 करोड़ रूपए में खरीदा है. लेकिन अब 8 अप्रैल को होने जा रहे मैच में ये खिलाड़ी अपने टीमों की तरफ से नहीं खेल सकेंगे. हालांकि टीमों के लिए अच्छी बाच ये है कि दोनों खिलाड़ी आने वाले मैचों के लिए अपने टीमों के लिए उपलब्ध रहेंगे.

IPL 2018 का शेड्यूल हुआ जारी, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच सात अप्रैल को होगा पहला मुकाबला

IPL 11: इस बार बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड सितारे भी बिखेरेंगे आईपीएल उद्घाटन में अपनी चमक

https://youtu.be/Wwnm09F8zb8

Tags

Advertisement