सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी इंटर स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट में धारदार गेंदबाजी करते हुए रेलवे के खिलाफ दूसरी पारी में पांच विकेट लिए. अर्जुन ने दूसरी बार इस ट्रॉफी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया दोहराया है.
मुंबई: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी इंटर स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट में घातक गेंदबाजी करते हुए रेलवे के खिलाफ दूसरी पारी में पांच विकेट लिए. अर्जुन तेंदुलकर के पांच विकेटों की बदौलत मुंबई ने कूच बिहार अंडर-19 ट्रॉफी में रेलवे को मात दी. अर्जुन ने दूसरी बार इस ट्रॉफी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया दोहराया है. मुंबई ने पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जयसवाल के दोहरे शतक की बदौलत 389 का स्कोर बनाया था. मुंबई के 389 रनों के जवाब में रेलवे की पूरी टीम पहली पारी में मात्र 150 रन पर ढेर हो गई. मुंबई की तरफ से पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए अभिमन्यु ने 8 विकेट झटके. इसके बाद मुंबई ने रेलवे की टीम को फॉलोऑन दिया. इसके बाद दूसरी पारी में अर्जुन तेंदुलकर ने रेलवे के 5 बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. अर्जुन ने 11 ओवर में 44 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. अर्जुन की घातक गेंदबाजी की बदौलत मुंबई ने रेलवे को पारी और 103 रनों से मात दी.
मध्य प्रदेश के खिलाफ भी लिए थे पांच विकेट
इससे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई अंडर-19 टीम की ओर से खेलते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ कूच बेहार ट्रॉफी के मुकाबले में पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए थे. एमसीए के बांद्रा-कुर्ला मैदान पर खेले गए मैच में मध्य प्रदेश की दूसरी पारी के दौरान बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन ने 26 ओवर में 95 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे. सचिन तेंदुलकर ने एक इंटरव्यू में माना था कि अर्जुन पर उनका बेटा होने का भी दबाव है.
श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 जीतने के बाद रोहित शर्मा ने की महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ
https://youtu.be/I8h2LZkDwCA
https://youtu.be/-gguaUDbi0w