नई दिल्ली. फाइनल मुकाबले में सबकी निगाहें अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी पर टिकी हैं क्योंकि मेसी आज अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. ऐसे में मेसी पहली बार खिताब जीतकर इस लम्हे को यादगार बनाना चाह रहे हैं, वैसे अर्जेंटीना के लिए जीत आसान नहीं रहने वाली है क्योंकि सामने मौजूदा चैंपियन फ्रांस टीम है.
36वें मिनट में डि मारिया ने अपने अनुभव का शानदार प्रदर्शन किया और मैच का दूसरा गोल दागा. इसी के साथ डि मारिया ने अर्जेंटीना को फ्रांस के खिलाफ 2-0 की बढ़त दी है, एलेक्सिस मैकएलिस्टर ने इस गोल को असिस्ट किया अगर अर्जेंटीना इसी तरह फॉर्म में रहती है तो शायद मेसी अपने आखिरी वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना को विजेता बनता देख सकेंगे.
मैच तो रोमांचक है ही लेकिन मैच शुरू होने के साथ ही मेसी ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अर्जेंटीना ने अपना आखिरी विश्व कप साल 1986 में जीता था और इससे पहले साल 1978 में उसने विश्व कप में सफलता भी पाई थी. ऐसे में, मेसी इस बार तीन दशक से ज्यादा समय से चले आ रहे सूखे को खत्म करने की कोशिश में हैं. अर्जेंटीना और फ्रांस की टीमें इस महामुकाबले में मैदान में हैं, ऐसे में हर कोई मैच की भविष्यवाणी कर चैम्पियन टीम के बारे में पता लगा रहा है.
इस बीच इंग्लिश पत्रकार पीयर्स मॉर्गन ने फ़्रांस अर्जेंटीना के फाइनल को लेकर भविष्यवाणी की है, उनकी ये भविष्यवाणी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. दरअसल, पीयर्स मॉर्गन का कहना है कि इस फाइनल मैच में फ्रांस की जीत होगी और अर्जेंटीना 1-3 से ये बाज़ी गंवा देगा. मैच के संबंध में पीयर्स मॉर्गन ने लिखा कि एम्बाप्पे दो गोल दागेंगे, ग्रीज़मैन प्लेयर ऑफ द मैच रहेंगे और लियोनेल मेसी आज रोने वाले हैं. मॉर्गन का यह ट्वीट फीफा वर्ल्ड कप फाइनल से पहले से ही वायरल हो रहा है.
श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड! झारखंड में दिलदार ने पत्नी को 12 टुकड़ों में काटा
Jharkhand Murder Case: शख्स ने पत्नी की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, कुत्ते खाते दिखे मांस
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…