Advertisement

FIFA World Cup: बड़े उलटफेर के बाद अर्जेंटीना ने की वापसी, फाइनल में फ्रांस से होगी भिड़ंत

नई दिल्ली। लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना फुटबॉल टीम टूर्नामेंट के पहले मैच में ही बड़े उलटेफेर का शिकार हो गई थी। फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले मुकाबले में अर्जेंटीना को सऊदी अरब के हाथो हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस हार के बाद मेसी की टीम ने शानदार वापसी की […]

Advertisement
FIFA World Cup: बड़े उलटफेर के बाद अर्जेंटीना ने की वापसी, फाइनल में फ्रांस से होगी भिड़ंत
  • December 17, 2022 2:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना फुटबॉल टीम टूर्नामेंट के पहले मैच में ही बड़े उलटेफेर का शिकार हो गई थी। फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले मुकाबले में अर्जेंटीना को सऊदी अरब के हाथो हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस हार के बाद मेसी की टीम ने शानदार वापसी की और टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई।

2-1 से हारी थी मेसी की टीम

बता दें कि मेसी की टीम फीफा में अपना पहला मुकाबला सऊदी अरब के साथ हार गई थी, फिर इसने शानदार वापसी करते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। दरअसल 22 नवंबर को खेले गए इस लीग मुकाबले में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से करारी मात दी थी। ठीक इसी तरह साल 2010 में स्पेन फुटबॉल टीम के साथ भी ऐसा हुआ था, उसने अपना शुरुआती मुकाबला हारने के बाद वापसी कर ट्रॉफी अपने नाम किया था।

फाइनल में फ्रांस से मुकाबला

बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला 18 दिसबंर यानी रविवार को खेला जाएगा। इस महामुकाबले में अर्जेंटीना और फ्रांस की भिड़ंत होने वाली है। अर्जेंटीना बनाम फ्रांस मुकाबले का करोड़ो फैंस बेसब्री से से इंतजार कर रहे हैं।

फीफा में अर्जेंटीना का पलड़ा भारी

अगर फीफा वर्ल्ड कप में दोनों के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो अर्जेंटीना और फ्रांस का विश्व कप में सिर्फ तीन बार आमना सामना हुआ है। जिसमें से अर्जेंटीना ने 2 तो फ्रांस को 1 जीत नसीब हुई है। साल 2018 के प्री क्वार्टर फाइनल में दोनों टीमे आमने सामने हुई थी, जिसमें फ्रांस ने 4-2 से अर्जेंटीना को मात दी थी।

IND vs BAN: पहले टेस्ट का आखरी दिन आज, बांग्लादेश को जीत के लिए चाहिए 471 रन

IND vs BAN: क्रिकेट प्रशंसकों को बड़ा झटका, शतक जड़ने के बावजूद दूसरे टेस्ट से बाहर होगा ये खिलाड़ी!

Advertisement