Paris Olympic: पेरिस ओलंपिक के आठवें दिन यानी 3 अगस्त को तीरंदाज दीपिका कुमारी आर्चरी की विमेंस इंडिविजुअल कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। दीपिका ने जर्मनी की मिशेल क्रोपेन को 6-3 से हराया। अब उनका मुकाबला शाम 5 बजे होगा। वहीं युवा तीरंदाज भजन कौर बाहर हो गईं हैं। पांच सेट के बाद भजन कौर और डियांडा चोइरूनिसा बराबर पर थीं लेकिन आखिरी निर्णायक मुकाबला हो हार गईं।
इससे पहले मनु भाकर शूटिंग में मेडल जीतने से चूक गईं। वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में मनु चौथे स्थान पर रहीं। एलिमिनेशन के लिए शूटऑफ में उनका निशाना चूक गया। जिस वजह से मनु को बाहर होना पड़ा। इसे पहले हुए 7 सीरीज में वो दूसरे नंबर पर चल रही थीं लेकिन एलीमेशन राउंड में एक गलत निशाने ने उन्हें मेडल से दूर कर दिया।
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। वो बैडमिंटन के सेमीफाइनल में जाने वाले पहले भारतीय हैं। यह लक्ष्य का पहला ओलंपिक है। अब वो पदक से सिर्फ एक जीत दूर हैं। लक्ष्य का मुकाबला सेमीफइनल में 2020 टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट से होगा।
शूटऑफ में चूकीं मनु भाकर, 25 मीटर पिस्टल में नहीं जीत सकीं मेडल
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…