नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. हाल ही में विराट कोहली ने इंस्टाग्राम अवार्ड जीतने के बाद इंस्टाग्राम टीम और अपने सभी फैंस को शुक्रियादा कहा. विराट कोहली ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंस्टाग्राम अवार्ड के साथ फोटो डालकर सबको थैंक्स कहा. विराट कोहली ने लिखा कि हालांकि थोड़ा लेट हो गया है, लेकिन आप सबको इतना प्यार बरसाने के लिए शुक्रिया. आपको बता दें कि हाल ही में इंस्टाग्राम ने कोहली के अकाउंट को 2017 का सबसे ज्यादा व्यस्त अकाउंट करार दिया था. कुछ दिन पहले ही विराट कोहली को इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा इंगेज्मेंट के साथ मोस्ट पॉपुलर का अवॉर्ड से भी नावाजा गया था. विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट को 19.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम पर किए एक पोस्ट से विराट कोहली करीब 3.2 करोड़ रुपए कमाते हैं. ये कमाई उनके पोस्ट पर आने वाले यूजर इंगेजमेंट और ऐड से होती है. सोशल मीडिया से होने वाली कमाई के मामले में वो भारत के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. वह कारों के भी काफी शौकीन हैं. विराट कोहली कई बार अलग-अलग ब्रैंड की कार चलाते हुए नजर आते हैं. विराट कोहली जर्मन कार निर्माता ऑडी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. विराट कोहली के पास फिलहाल जो कारें हैं उनमें Audi R8 LMX Limited Edition, Audi R8 V10, Audi A8L W12 Quattro, Audi S6, Audi Q7 4.2 TDI, टोयोटा फॉर्च्यूनर और रेनॉल्ट डस्टर मौजूद हैं. विराट ने अपनी कारों की संख्या में इजाफा करते हुए ‘Bentley Continental GT’ कार खरीदी है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की यह हाई टेक कार फिलहाल उनके फैंस के बीच काफी चर्चा में है. इन चर्चाओं से दूर कोहली अब आईपीएल की तैयारियों में जुट जाएंगे, जो 7 अप्रैल से शुरु होने वाली है.
दरअसल विराट कोहली ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि इस वीडियो को सभी ध्यान से सुनिएगा, इसमें आप सभी के लिए एक स्पेशल मैसेज है. विराट कोहली के इस ये लिखने के बाद उनके फैन्स ने इस वीडियो को सुनने की कोशिश की. लेकिन इस वीडियो में किसी को कुछ भी नहीं सुनाई दिया. दरअसल विराट कोहली ने इस वीडियो में कोई आवाज नहीं डाली. इस वीडियो में उनके लिप्स तो चल रहे है, लेकिन आवाज सुनाई नहीं दे रही है. इसका मतलब है कि विराट कोहली ने अपने फैन्स को अप्रैल फूल बनाया है.
धोखेबाजी में स्मिथ-वॉर्नर से भी आगे निकला यह भारतीय क्रिकेटर, लगा आजीवन बैन
तो पत्नी के अपमान का बदला लेने के लिए डेविड वॉर्नर ने की बॉल टेम्परिंग?
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…
ईडी ने आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर छापेमारी…
जब हम छोटे थे तो कहा करते थे कि अमेरिका या इंग्लैंड में रिश्तेदार भी…
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घने कोहरा अपना कहरा बरपा रहा है। इसी के…
लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया जिसने…