बेंगलुरु : आईपीएल का 32वां मैच बैंगलोर और राजस्थान के बीच खेला जा रहा है. राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया उसका ये फैसला कुछ देर के लिए सही था. विराट कोहली बिना खाता खोले ट्रेट बोल्ट का शिकार हो गए. दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली अपने करियर में अभी […]
बेंगलुरु : आईपीएल का 32वां मैच बैंगलोर और राजस्थान के बीच खेला जा रहा है. राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया उसका ये फैसला कुछ देर के लिए सही था. विराट कोहली बिना खाता खोले ट्रेट बोल्ट का शिकार हो गए. दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली अपने करियर में अभी तक 10 बार गोल्डन डक पर आउट हुए है.
हर खिलाड़ी के जीवन में कोई दिन अच्छा रहता है तो कोई दिन बुरा रहता है. 23 अप्रैल का दिन कोहली के लिए अच्छा नहीं है. 23 अप्रैल को अभी तक अपने करियर में वे 3 बार गोल्डन डक का शिकार हुए है. 23 अप्रैल 2017 को आईपीएल में कोहली केकेआर के खिलाफ शून्य पर आउट हुए थे , 2022 में हैदराबाद के खिलाफ शून्य पर आउट हुए थे और आज के दिन कोहली राजस्थान के खिलाफ शून्य पर आउट हुए. अभी तक आईपीएल में विराट कोहली काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे उन्होंने अभी तक लगभग 46 की औसत से 279 रन बनाए है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई बैंगलोर की टीम शुरूआत अच्छी नहीं रही. विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. उसके बाद कप्तान डुप्लेसिस और मैक्सवेल शानदार बल्लेबाजी कर रहे है. खबर लिखे जाने तक मैक्सवेल 36 गेंदों पर 65 रन बनाकर खेल रहे थे वहीं कप्तान डुप्लेसिस 39 गेंदों पर 62 रन बनाकर रन आउट हो गए. शहबाज अहमद भी कुछ खास नहीं कर पाए और 2 बनाकर आउट हो गए.
राजस्थान के गेंदबाजों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया सिर्फ तेज गेंदबाज बोल्ट को ही सफलता मिली. बोल्ट 41 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.