Australia Ball-Tampering: डेविड वॉर्नर ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उन्हें नहीं लगता कि 1 साल का बैन हटने के बाद वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कभी ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेल पाएंगे. डेविड वॉर्नर ने पूरे प्रकरण की जिम्मेदारी ली और फैंस से माफी मांगी.
नई दिल्ली.बॉल टेम्परिंग के आरोपी और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई उप कप्तान डेविड वार्नर ने मीडिया के सामने आकर सफाई दी. वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के उप-कप्तान होने के नाते मैं इस पूरे प्रकरण की जिम्मेदारी ली और फैंस से माफी मांगी. वॉर्नर ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उन्हें नहीं लगता कि 1 साल का बैन हटने के बाद वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कभी ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेल पाएंगे. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के तीन प्लेयर कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेवि़ड वॉर्नर और बल्लेबाज कैमरुन बेनक्रॉफ्ट पर केपटाउन टेस्ट को बॉल टेम्परिंग मामले में दोषी पाया गया है. स्मिथ और वॉर्नर पर 1-1 साल का बैन लगाया गया, वहीं बैनक्रॉफ्ट को 9 महीने बैन की सजा दी गई.
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर रखी गई कॉन्फ्रेंस में डेविड वॉर्नर ने कहा कि इसकी उम्मीद बहुत ही कम उम्मीद है कि मुझे अब कभी अपने देश के लिए खेलने का मौका मिलेगा. मैं इस बात को मान चुका हूं कि ये शायद अब दोबारा नहीं होगा. आने वाले हफ्तों और महीनों में मैं यह जानने का प्रयास करुंगा कि ये सब कैसे हो गया और मैं खुद कौन हूं. इस दौरान में खुद को बदलने के लिए एक्सपर्ट्स की सलाह भी लेता रहुंगा. मीडिया से मुखातिब होने के दौरान वॉर्नर काफी भावुक नजर आए. उन्होंने कहा कि बॉल टेम्परिंग जैसी घटना में शामिल होकर मैंने देश को नीचे दिखाया है. ये एक गलत निर्णय था. अपने मित्रों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट में खेलता देखकर आज यहां बैठना बहुत मुश्किल हो गया है. मैं चाहता था कि मैं उस टीम का हिस्सा रहूं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिवड वॉर्नर के साथ उनकी पत्नी कैंडिस भी साथ थीं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डेविड वॉर्नर भी स्मिथ की तरह फफक फफक के रोने लगे. इस दौरान उन्होंने बताया कि जो एक साल का बैन उन पर लगा है उसके खिलाफ वह अपील करने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन अभी उन्होंने इस बात पर कोई निर्णय नहीं लिया है. वॉर्नर ने कहा कि मैं सिर्फ क्रिकेट खेलकर अपने देश को गौरवान्वित महसूस करवाना चाहता हूं. मीडिया द्वारा जब उनसे कुछ सवाल पूछे गए जिनसे वह कतराते हुए नजर आए. वॉर्नर से जब पूछा गया कि इस मामले में और भी कोई शामिल है? उनका इस मामले में क्या रोल था? डेविड वॉर्नर ने इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया.
यहां देखें वीडियो
https://www.facebook.com/AustralianCricketTeam/photos/a.883941204963028.1073741828.882702451753570/1899466790077126/?type=3&theater
Read the full transcripts from the Warner, Smith, Bancroft & Lehmann press conferences here: https://t.co/CsxflxQyCo pic.twitter.com/iqSoge4MUk
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 31, 2018
I take full responsibilities of my part in what happened and I am deeply sorry for the consequences of what I was involved in. I flawed in my responsibilities as the Vice Captain of Australian Cricket team: David Warner in Sydney #BallTamperingRow pic.twitter.com/vFOVhonzs4
— ANI (@ANI) March 31, 2018
आईपीएल 2018: कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका, यॉर्कर किंग मिचेल स्टार्क IPL 11 से बाहर
VIDEO: प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कुछ हुआ ऐसा कि भावुक फॉफ डू प्लेसिस को छूट आई हंसी