नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के हनीमून से भारत लौट चुके हैं और अब 21 दिसंबर यानी गुरुवार को वह दिल्ली के ताज पैलेस में रिसेप्शन देंगे. विराट और अनुष्का बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने गए और उन्हें शादी की रिसेप्शन का निमंत्रण दिया. प्रधानमंत्री ने दोनों को शादी की बधाई दी और मंगलमय वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी. रोम में हनीमून मनाने के बाद मंगलवार को दिल्ली लौटे विराट और अनुष्का रिसेप्शन की तैयारियों में जुटे हैं. विराट दिल्ली के ही रहने वाले हैं इसलिए दिल्ली के रिसेप्शन में राजनीति जगत की हस्तियों के अलावा उनके परिवार और दोस्तों को न्योता होगा. दिल्ली पहुंचने के बाद दोनों की जो पहली फोटो सामने आई उसमें कोहली कुर्ता पायजामा तो अनुष्का पिंक साड़ी में नजर आईं. 21 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन के बाद 26 दिसंबर को विराट और अनुष्का मुंबई में भी शादी की पार्टी देंगे. मुंबई वाली रिसेप्शन पार्टी में क्रिकेट और बॉलीवुड के साथ-साथ उद्योग जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.
बता दें कि विराट और अनुष्का ने इसी महीने की 11 तरीख को इटली के के मिलान रिजॉर्ट में शादी की है. रिंग सेरेमनी से लेकर शादी तक का पूरा कार्यक्रम इसी रिजॉर्ट में हुआ. शादी को लेकर दोनों ने सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में रहे. शादी के वीडियो और फोटो भी खूब वायरल हुए. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद विराट कोहली आराम पर चल रहे हैं. कोहली अब सीधे साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया से जुड़ेंगे. उनकी अनुपस्थिति में रोहित शर्मा कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इटली में शादी के बाद दिल्ली रिसेप्शन का न्योता देने पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे
विज्ञापन के बाजार में 1 नंबर पर आकर विराट कोहली ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को पछाड़ा
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…