नई दिल्ली। इस बार टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जा रहा है, जिसके शुरू होने में अभी 10 दिन का समय बचा हुआ है। ऐसे में वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला अभी थम नहीं रहा है। ऐसे में अब आयरलैंड क्रिकेट से खबर आ रही है जिसका एक स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।
क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में मात्र कुछ दिनों का ही समय बचा हुआ है। इस टूर्नामेंट के सभी टीमें अपनी अपनी तैयारी में लगी हुई है। ऐसे नाजुक समय में खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला लगातार बना हुआ है। बता दें कि भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के कारण पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। वहीं इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और साउथ अफ्रीका के ड्वेन प्रिटोरियस भी चोट के कारण बाहर हो गए हैं, जो अब टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे।
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड की क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। इस टीम का स्टार खिलाड़ी क्रेग यंग (Craig Young) चोट की वजह से टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है। इस प्लेयर ने अपने दम पर आयरलैंड को कई मैच जीता कर दिए हैं। लेकिन चोटिल होने की वजह से अब वो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। फिलहाल इलाज के लिए वो वापस आयरलैंड लौटेंगे।
बता दें कि आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने चोटिल क्रेग यंग की जगह टीम में 31 वर्षीय ग्रामह ह्यूम (Graham Hume) की वापसी कराई है। इन्होंने इसी साल जुलाई में आयरलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू मैच खेला था। इन्होंने अब तक सिर्फ 1 टी-20 मुकाबला खेला है।
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेला जाएगा दूसरा वनडे मुकाबला, जानिए किसका पलड़ा भारी
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला रद्द! जानिए क्या है बड़ी वजह?
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…