PAK vs ENG: टेस्ट हारने के बाद पाक को एक और झटका, चोटिल हुआ ये खिलाड़ी

नई दिल्ली। इंग्लैंड टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरे पर है। इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें इंग्लैंड ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए पाकिस्तान को 74 रनों से मात दी। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। पहले मुकाबले में फिल्डिंग के दौरान तेज गेंदबाज हारिस राउफ चोटिल हो गए थे।

दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस राउफ मुल्तान पहले मैच में फिल्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। दरअसल ये उनका डेब्यू मैच था और इस मुकबले में फिल्डिंग करने के दौरान एक गेंद पकड़ने की चक्कर में उनको दाएं पैर की जांघ पर चोट लग गया था, अब वो दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

कप्तान बेन स्टोक्स का बड़ा निर्णय

इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस फैसले को सही साबित करते हुए अंग्रेजों ने स्कोर बोर्ड पर 657 रन बना डाले। इस विशाल लक्ष्य़ के जवाब में पाकिस्तानी टीम ने 579 रन बनाई। इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बड़ा निर्णय लेते हुए टीम की दूसरी पारी को 7 विकेट के नुकसान 264 रनों पर घोषित कर दिया। इस तरह पाकिस्तान को कुल 343 रनों का लक्ष्य मिला।

268 रनों पर ऑलआउट हुई पाक टीम

343 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम मुकाबले के अंतिम दिन 268 रन बना कर ही ऑलआउट हो गई और ये मुकाबला 74 रनों से गंवा दिया। इंग्लैंड टीम इस जीत के साथ ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। गौरतलब है कि दूसरा टेस्ट मैच 9 से 13 दिसंबर और तीसरा टेस्ट मैच 17 से 21 दिसंबर में खेला जाएगा।

Tags

1st test pak vs eng liveeng vs pakeng vs pak liveengland vs pakistanengland vs pakistan highlightsIndia Vs Bangladeshpak vs engpak vs eng livepakistan vs englandpakistan vs england 1st test
विज्ञापन