नई दिल्ली। इंग्लैंड टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरे पर है। इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें इंग्लैंड ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए पाकिस्तान को 74 रनों से मात दी। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। पहले मुकाबले में फिल्डिंग के दौरान तेज गेंदबाज हारिस राउफ चोटिल हो गए थे।
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस राउफ मुल्तान पहले मैच में फिल्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। दरअसल ये उनका डेब्यू मैच था और इस मुकबले में फिल्डिंग करने के दौरान एक गेंद पकड़ने की चक्कर में उनको दाएं पैर की जांघ पर चोट लग गया था, अब वो दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस फैसले को सही साबित करते हुए अंग्रेजों ने स्कोर बोर्ड पर 657 रन बना डाले। इस विशाल लक्ष्य़ के जवाब में पाकिस्तानी टीम ने 579 रन बनाई। इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बड़ा निर्णय लेते हुए टीम की दूसरी पारी को 7 विकेट के नुकसान 264 रनों पर घोषित कर दिया। इस तरह पाकिस्तान को कुल 343 रनों का लक्ष्य मिला।
343 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम मुकाबले के अंतिम दिन 268 रन बना कर ही ऑलआउट हो गई और ये मुकाबला 74 रनों से गंवा दिया। इंग्लैंड टीम इस जीत के साथ ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। गौरतलब है कि दूसरा टेस्ट मैच 9 से 13 दिसंबर और तीसरा टेस्ट मैच 17 से 21 दिसंबर में खेला जाएगा।
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…