Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और बड़ा झटका, आखिरी दो टेस्ट से बाहर हुआ ये घातक खिलाड़ी

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और बड़ा झटका, आखिरी दो टेस्ट से बाहर हुआ ये घातक खिलाड़ी

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया टीम को एक बड़ा झटका लगा है। शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद भी कंगारू टीम के लिए मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल आखिरी दो मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया का एक खतरनाक खिलाड़ी बाहर हो गया है। ये प्लेयर दूसरे टेस्ट में चोटिल हो गया था। डेविड […]

Advertisement
david warner
  • February 21, 2023 3:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया टीम को एक बड़ा झटका लगा है। शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद भी कंगारू टीम के लिए मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल आखिरी दो मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया का एक खतरनाक खिलाड़ी बाहर हो गया है। ये प्लेयर दूसरे टेस्ट में चोटिल हो गया था।

डेविड वॉर्नर टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 मार्च से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले कंगारू टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल खतरनाक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बाईं कोहनी में फ्रैक्चर के कारण बाइलेट्रल सीरीज के अंतिम दो मैचों से बाहर हो गए हैं।

सिराज की गेंद पर चोटिल हुए थे डेविड

बता दें कि दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में डेविड वॉर्नर चोटिल हो गए थे। वॉर्नर को भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सीराज की गेंद पर चोट लगी थी। इस चोट के कारण वो पहली पारी में सिर्फ 15 रन ही बना सके थे। जांच के बाद पता चला कि उनकी बाईं कोहनी में एयरलाइन फ्रैक्चर हो गया है।

रिकवर होने के लिए स्वदेश लौटेंगे वॉर्नर

दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में चोटिल होने की वजह से डेविड वॉर्नर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। इसके बाद टीम मैनेजमेंट को उनके सब्स्टीयूट में मैट रेनश़ॉ को क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए भेजना पड़ा। अब डेविड वॉर्नर जल्दी रिकवर होने के लिए सिडनी वापस जाएंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि वो 17 मार्च से शुरू होने वाले वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।

सीरीज में भारत ने बनाया 2-0 की बढ़त

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 मार्च से इंदौर में खेला जा रहा है। टीम इंडिया इस समय बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई हुई है। भारत के इस बढ़त में स्पिनर्स का रोल बहुत ही अहम रहा। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने शुरूआती दो मुकाबले में बहुत ही शानदार गेंदबाजी की। अब इनसे बाकी के दो मैचों में भी ऐसी ही उम्दा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। बता दें कि नागपुर और दिल्ली टेस्ट में दोनों ने मिलकर कुल 31 विकेट चटकाए।


Advertisement