IND vs NZ: वनडे सीरीज के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय टूर्नामेंट का ऐलान, इनको मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय श्रीलंका क्रिकेट टीम की मेजबानी कर रही है। दोनों देशों के बीच तीन मैचों टी-20 श्रृंखला खेली जा चुकी है, जिसको भारत ने 2-1 से जीत लिया है। वहीं अब वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के बीच में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले द्विपक्षीय टूर्नामेंट […]

Advertisement
IND vs NZ: वनडे सीरीज के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय टूर्नामेंट का ऐलान, इनको मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

SAURABH CHATURVEDI

  • January 14, 2023 9:10 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय श्रीलंका क्रिकेट टीम की मेजबानी कर रही है। दोनों देशों के बीच तीन मैचों टी-20 श्रृंखला खेली जा चुकी है, जिसको भारत ने 2-1 से जीत लिया है। वहीं अब वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के बीच में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले द्विपक्षीय टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान हो गया है।

टीम इंडिया करेगी मेजबानी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले बाइलेट्रल सीरीज के लिए टीम स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। बता दें कि टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से दो सीरीज खेलनी है, जिसमें तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज भी शामिल है। ये श्रृंखला 1 फरवरी तक खेली जाएगी।

हार्दिक और रोहित होंगे कप्तान

गौरतलब है कि टीम इंडिया, श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड टीम की मेजबानी करने वाली है। दोनों देशों के बीच 18 जनवरी से 1 फरवरी तक तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट में टी-20 सीरीज के कप्तानी जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या और वनडे श्रृंखला की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को दी गई है।

टी-20 सीरीज के लिए टीम स्क्वॉड

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, पृथ्वी शॉ, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।

वनडे सीरीज के लिए टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मोहम्मद शमी।

Advertisement