नई दिल्ली. विश्व एथेलेटिक्स ने भारत की अंजू बॉबी जॉर्ज ( Anju Bobby George ) को ‘वुमेन ऑफ़ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया है. यह पुरस्कार अंजू को खेल जगत में उनके अभूतपूर्व योगदान को देखते हुए दिया गया है. बता दें कि अंजू भारत की पहली एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता हैं.
भारत की अंजू बॉबी जॉर्ज को विश्व एथेलेटिक्स ने ‘वुमन ऑफ़ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया है. इस बारे में विश्व एथेलेटिक्स ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए जानकारी देते हुए लिखा कि, “पूर्व अंतर्राष्ट्रीय लंबी कूद खिलाड़ी भारत की अंजू बॉबी जॉर्ज अभी भी खेल से जुड़ी है. उन्होंने 2016 में युवा लड़कियों के लिए प्रशिक्षण अकादमी खोली जिससे विश्व अंडर 20 पदक विजेता निकली है. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की सीनियर उपाध्यक्ष होने के नाते वह लगातार लैंगिक समानता की वकालत करती आई हैं.”
वुमन ऑफ़ द ईयर से सम्मानित अंजू बॉबी जॉर्ज ने इस पुरस्कार के लिए विश्व एथलेटिक्स का आभार ज्ञापन किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘‘सुबह उठकर खेल के लिए कुछ करने से बेहतर अहसास कुछ नहीं है.मेरे प्रयासों को सराहने के लिए धन्यवाद.”
बता दें कि अंजू ने साल 2016 में युवा लड़कियों के प्रशिक्षण के लिए अकादमी खोली थी, जिसके जरिए वो खेल जगत के लिए लड़कियों को प्रशिक्षण देती हैं. साथ ही, अंजू स्कूली छात्राओं का भी खेल को लेकर मार्गदर्शन करती हैं.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…