मेलबर्न. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मेलबर्न में होगा. इस मैच में टीम इंडिया के पास सीरीज में वापसी करने के मौका है, वहीं टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पहले ही चोट की वजह से बाहर हो गए है. इसके साथ ही खबरों की मानें तो आर अश्विन और रवींद्र जडेजा भी फिट नहीं है. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन को चुन लिया है.
अनिल कुंबले ने अभी तक मेलबर्न की पिच नहीं देखी है लेकिन खबरों कीम मानें तो यह पिच सूखी होगी. इस हिसाब से टीम इंडिया के पूर्व कोच और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने मेलबर्न टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में अश्विन और जडेजा को शामिल किया है क्योंकि दोनों खिलाड़ी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. इसके साथ ही अनिल कुंबले ओपनिंग के लिए केएल राहुल और मुरली विजय नहीं मयंक अग्रवाल का डेब्यू कराना चाहते हैं. मयंक के साथ वह हनुमा विहारी को सलामी बल्लेबाज के रुप में देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हनुमा विहारी के पास अच्छी तकनीकी है और वह अच्छी तरह से पारी खेल सकते हैं.
टीम इंडिया और भारत के बीच खेली जा रही इस टेस्ट सिरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 31 रन से जीत दर्ज की थी. इसके बाद दूसरे मैच में कंगारु टीम ने 146 रनों से जीत दर्ज की थी. दोनों टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मुरली विजय ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था.
मेलबर्न टेस्ट के लिए अनिल कुंबले की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह.
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…