नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व लेग स्पिनर और पूर्व कोच अनिल कुंबले को इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने फिर से अपनी क्रिकेट समिति का चेयरमैन नियुक्त किया है. वह इस पद पर अगले 3 साल के लिए रहेंगे. इससे पहले भी वह आईसीसी की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष थे. दुबई में आईसीसी की बैठक में फिर से अनिल कुंबले को आईसीसी क्रिकेट समिति का चेयरमैन बनाने के फैसले पर मुहर लगी.
मालूम हो कि आईसीसी की बैठक में आईसीसी पुरुष और महिला टी-2- वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर इवेंट्स को लेकर भी अहम फैसले लिए गए. बैठक में निश्चित किया गया कि स्कॉटलैंड में 31 अगस्त 2019 से लेकर 7 सितंबर 2019 तक महिला टी-20 क्वॉलिफायर इवेंट्स का आयोजन होगा, वहीं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 11 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक पुरुष टी-20 क्वॉलिफायर इवेंट्स का आयोजन होगा.
उल्लेखनीय है कि दुबई में पिछले 6 दिनों से आईसीसी की मीटिंग चल रही थी. इसका शनिवार को समापन हुआ, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. आईसीसी की चीफ एग्जिक्यूटिव कमिटी ने कहा कि हाल के दिनों में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं और आगे और भी कई ऐसे फैसले लिए जाएंगे.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…