Anil Kumble ICC Cricket Committee: पूर्व भारतीय लेग स्पिनर क्रिकेटर अनिल कुंबले एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष चुने गए हैं. कुंबले अगले तीन साल तक इस पद पर बने रहेंगे. इससे पहले भी वे आईसीसी की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष रहे हैं.
नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व लेग स्पिनर और पूर्व कोच अनिल कुंबले को इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने फिर से अपनी क्रिकेट समिति का चेयरमैन नियुक्त किया है. वह इस पद पर अगले 3 साल के लिए रहेंगे. इससे पहले भी वह आईसीसी की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष थे. दुबई में आईसीसी की बैठक में फिर से अनिल कुंबले को आईसीसी क्रिकेट समिति का चेयरमैन बनाने के फैसले पर मुहर लगी.
मालूम हो कि आईसीसी की बैठक में आईसीसी पुरुष और महिला टी-2- वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर इवेंट्स को लेकर भी अहम फैसले लिए गए. बैठक में निश्चित किया गया कि स्कॉटलैंड में 31 अगस्त 2019 से लेकर 7 सितंबर 2019 तक महिला टी-20 क्वॉलिफायर इवेंट्स का आयोजन होगा, वहीं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 11 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक पुरुष टी-20 क्वॉलिफायर इवेंट्स का आयोजन होगा.
Anil Kumble has been re-appointed as Chairman of the International Cricket Council (ICC) Cricket Committee to serve for a final three-year term. (File pic) pic.twitter.com/oPaEHR9yDW
— ANI (@ANI) March 2, 2019
उल्लेखनीय है कि दुबई में पिछले 6 दिनों से आईसीसी की मीटिंग चल रही थी. इसका शनिवार को समापन हुआ, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. आईसीसी की चीफ एग्जिक्यूटिव कमिटी ने कहा कि हाल के दिनों में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं और आगे और भी कई ऐसे फैसले लिए जाएंगे.
🔘 Hosts for @T20WorldCup qualifiers decided
🔘 Plans for a youth Women’s World Cup announced
🔘 New Women’s Committee created
🔘 A @cricketworldcup security updateAll the news from the ICC board meetings that concluded today in Dubai 👇
— ICC (@ICC) March 2, 2019