Anil Kumble ICC Cricket Committee: पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले फिर से आईसीसी की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष चुने गए, UAE और स्कॉटलैंड में होगा महिला और पुरुष टी-20 क्वॉलिफायर इवेंट्स का आयोजन

Anil Kumble ICC Cricket Committee: पूर्व भारतीय लेग स्पिनर क्रिकेटर अनिल कुंबले एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष चुने गए हैं. कुंबले अगले तीन साल तक इस पद पर बने रहेंगे. इससे पहले भी वे आईसीसी की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष रहे हैं.

Advertisement
Anil Kumble ICC Cricket Committee: पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले फिर से आईसीसी की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष चुने गए, UAE और स्कॉटलैंड में होगा महिला और पुरुष टी-20 क्वॉलिफायर इवेंट्स का आयोजन

Aanchal Pandey

  • March 2, 2019 11:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व लेग स्पिनर और पूर्व कोच अनिल कुंबले को इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने फिर से अपनी क्रिकेट समिति का चेयरमैन नियुक्त किया है. वह इस पद पर अगले 3 साल के लिए रहेंगे. इससे पहले भी वह आईसीसी की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष थे. दुबई में आईसीसी की बैठक में फिर से अनिल कुंबले को आईसीसी क्रिकेट समिति का चेयरमैन बनाने के फैसले पर मुहर लगी.

मालूम हो कि आईसीसी की बैठक में आईसीसी पुरुष और महिला टी-2- वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर इवेंट्स को लेकर भी अहम फैसले लिए गए. बैठक में निश्चित किया गया कि स्कॉटलैंड में 31 अगस्त 2019 से लेकर 7 सितंबर 2019 तक महिला टी-20 क्वॉलिफायर इवेंट्स का आयोजन होगा, वहीं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 11 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक पुरुष टी-20 क्वॉलिफायर इवेंट्स का आयोजन होगा.

उल्लेखनीय है कि दुबई में पिछले 6 दिनों से आईसीसी की मीटिंग चल रही थी. इसका शनिवार को समापन हुआ, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. आईसीसी की चीफ एग्जिक्यूटिव कमिटी ने कहा कि हाल के दिनों में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं और आगे और भी कई ऐसे फैसले लिए जाएंगे.

India vs Australia 1st ODI: महेंद्र सिंह धोनी के छक्कों के रिकॉर्ड की बदौलत पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात

India vs Australia 1st ODI Aaron Finch: जसप्रीत बुमराह ने इस खतरनाक गेंद पर ऐसे आउट हुए कंगारू कप्तान एरोन फिंच, अपने नाम कर गए यह शर्मनाक रिकॉर्ड

Tags

Advertisement