नई दिल्ली: भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन कर टेस्ट गेंदबाजों की आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर कब्जा जमाने वाले भारतीय स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा के एक फैन को उनके गुस्से का सामना करना पड़ा. शुक्रवार को जडेजा ने ट्वीट कर अपने एक प्रशंसक द्वारा गलत नाम लिए जाने को लेकर अपना गुस्सा निकाला. बता दें कि भारतीय स्पिनर जडेजा को उस समय गुस्सा आ गया जब उनके एक खेल प्रेमी ने उन्हें ‘अजय’ नाम कहकर संबोधित किया. टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी जडेजा ने सोशल मीडिया के माध्यम से फैन को उसकी गलती का अहसास कराया और अपनी नाराजगी जाहिर की.
जडेजा ने अपने ट्वीट के माध्यम से यह बताया कि उनके किसी फैन ने उनकी गेंदबाजी की तारीफ की, लेकिन उनका नाम गलत लिया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘कोई मेरे पास आया और कहा, ‘बहुत अच्छी गेंदबाजी की अजय, पिछले मैच में बहुत ही शानदार गेंदबाजी की.’ मैं देश के लिए 9 सालों से क्रिकेट खेल रहा हूं और लोगों को अभी तक मेरा नाम याद नहीं हुआ.’ दरअसल अजय जडेजा ने भी देश के लिए 1992 से 2000 तक क्रिकेट खेला था. उन्होंने कुल 15 टेस्ट मैच और 196 वनडे मैच खेले थे.
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेल गया तीसरा व आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ की समाप्ति कर खत्म हुआ. अंतिम दिन भारतीय टीम को जीत के लिए 7 विकेट चटकाने थे लेकिन श्रीलंका ने शानदार खेल दिखाते हुए टेस्ट मैच के पांचवें दिन सिर्फ 2 विकेट गंवाए और 268 रन बनाए. भारतीय टीम ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की. इसके साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली और इंग्लैंड के 127 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया.
श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में मात देते ही भारतीय टीम ने लगातार 9 टेस्ट सीरीज अपने नाम की. इसके साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. दुनिया में लगातार 9 टेस्ट श्रृंखला जीतने का विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2005 से 2008 के बीच लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीती हैं. अब भारतीय टीम का नाम भी संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलिया के साथ इस फेहरिस्त में शामिल हो गया है. वहीं भारतीय टीम ने इंग्लैंड के लगातार 8 टेस्ट सीरीज जीतने के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. इंग्लैंड ने लगातार 8 श्रृंखला जीतने का रिकॉर्ड 1884 से 1890 के बीच बनाया था. इसके साथ ही भारतीय टीम ने 127 साल पुराने विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
रवि शास्त्री ने धर्मशाला पहुंचकर किया ऐसा ट्वीट, सोशल मीडिया पर बना श्रीलंका का मजाक
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को मिला एडिलेड ओवल स्टेडियम में शादी करने का ऑफर
दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों को परेशान कर दिया है। एक राईट टू…
महाराष्ट्र में बीजेपी की बंपर जीत के बाद अखिल भारतीय एकता मंच के अध्यक्ष और…
संभल जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान गोली किसने चलाई यह अपने आप में बड़ा…
फाफ डु प्लेसिस साल 2022 से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिया कप्तानी करते थे…
दिसंबर 2024 में बैंकों कर्मचारियों की लॉटरी लगने वाली है. बता दें 1 दिसंबर 2024…
एनसीपी (अ.गु.) के मुखिया अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार से तल्ख सवाल पूछे…