Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Angelo Perera 2 Double Hundreds: श्रीलंकाई क्रिकेटर एंजेलो परेरा का धमाका, एक ही मैच में जड़े 2 दोहरे शतक

Angelo Perera 2 Double Hundreds: श्रीलंकाई क्रिकेटर एंजेलो परेरा का धमाका, एक ही मैच में जड़े 2 दोहरे शतक

Angelo Perera 2 Double Hundreds: क्रिकेट में आए दिन कुछ नए रिकॉर्ड बनते हैं तो कुछ रिकॉर्ड टूटते हैं. ऐसा ही कुछ नोनडेस्क्रप्टि्स क्रिकेट क्लब (एनसीसी) और सिंहली स्पोर्ट्स के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला है. जहां एंजेलो परेरा ने एक ही मैच में दो शतक जड़ दिए हैं.

Advertisement
Angelo Perera Sri Lankan cricketer 2 Double hundreds
  • February 5, 2019 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कोलंबो. Angelo Perera 2 Double Hundreds: श्रीलंकाई क्रिकेट एंजेलो परेरा ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसके बाद उनकी चर्चा हर तरफ हो रही है. श्रीलंका के घरेलू क्लब नोनडेस्क्रप्टि्स क्रिकेट क्लब (एनसीसी) और सिंहली स्पोर्ट्स क्लब के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में क्लब नोनडेस्क्रप्टि्स क्रिकेट क्लब (एनसीसी) के कप्तान एंजेलो परेरा ने एक ही मैच में दो शतक जड़कर धमाल मचा दिया. अपने इस शानदार प्रदर्शन के दम पर वह लगातार मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं.  यह क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार हुआ है जब किसी बल्लेबाज ने एक ही प्रथम श्रेणी मैच में दो दोहरे शतक जड़े हों. 

इससे पहले साल 1938 में इंग्लिश काउंटी केंट के बल्लेबाज आर्थर फैग ने एसेक्स के विरुद्ध 244 और नाबाद 202 रनों की शानदार पारी खेली थी. क्रिकेट के इतिहास में इस तरह का कीर्तिमान एंजेलो परेरा ने दूसरी बार रचा. मैच देख रहे दर्शकों को इस मैच में बेहद मजा आएगा. 28 वर्षीय एंजेलो परेरा ने प्रथम श्रेणी प्रीमियर लीग मैच में एससीसी के खिलाफ ये कारनामा किया. चार दिवसीय मुकाबले की पहली पारी में एंजेलो परेरा 203 गेंदों पर 201 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके और एक छक्का निकला. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 268 गेंदों पर 231 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 20 चौके और तीन छक्के जमाए. 

28 वर्षीय एंजेलो परेरा ने श्रीलंकाई टीम की तरफ से 4 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8 रन बनाए है. वहीं उन्होंने श्रीलंका की तरफ से 2 टी-20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने चार रन बनाए हैं.

India Vs New Zealand 1st T20 Preview: 6 फरवरी को पहले टी20 में भिड़ेंगे भारत न्यूजीलैंड, कीवी टीम के छक्के छुड़ा सकते हैं ये भारतीय खिलाड़ी

India vs New Zealand 1st T20I Live Streaming India IST Time: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टी-20 मुकाबले का लाइव प्रसारण

Tags

Advertisement