नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में कमाल कर दिया. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को एंटीगा टेस्ट जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी घातक बॉलिंग के आगे कैरेबियन बल्लेबाज टिक न सके. बुमराह ने मारक गेंदबाजी करते हुए सात रन खर्च कर वेस्टइंडीज के 5 विकेट धराशायी कर दिए. उनकी इस खतनाक बॉलिंग का लोहा वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाजों ने भी माना. अपने समय के सुपर फास्ट बॉलर रहे एंडी रॉबर्ट्स और कर्टली एम्ब्रोस ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है. इन दोनों तेज गेंदबाजों का कहना है कि बुमराह के अंदर वो मद्दा है कि किसी भी समय में खेल सकते थे.
एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए कर्टली एम्ब्रोस ने कहा कि जिस प्रकार की जसप्रीत बुमराह के पास गति है, आक्रामकता है और जिस तरह से वह बल्लेबाजों को छकाते हुए आउट करते हैं वह हम दोनों में से एक हो सकता है. बुमराह एक पूर्ण गेंदबाज हैं और वह क्रिकेट के हर युग में खेलने की काबिलियत रखते हैं. एंडी रॉबर्ट्स ने आगे कहा कि बुमराह का असाधारण बॉलिंग एक्शन के चलते उन्हों कैरेबियन टीम के खिलाफ सफलता मिली है. उन्होंने कि मैंने ऐसा विचित्र बॉलिंग एक्शन कभी नहीं देखा. मुझे उनके बॉलिंग एक्शन कप स्टडी करने की जरूरत है. यदि बुमराह का जन्म हमारे दिनों यहां होता तो वो मेरे साथ होते, अगर हमारी गेंदबाजी लाइनअप में कोई कमी है तो वह जसप्रीत बुमराह हैं. बुमराह जैसा गेंदबाज वेस्टइंडीज में कभी पैदा नहीं हुआ.
एम्ब्रोस ने आगे कहा कि बुमराह क्लासिकल हैं, वह अच्छी तरह से जानते है कि गेंद को कब कहां और कैसे करना है. लेकिन ये सब करने और सीखने में काफी समय लगता है. लेकिन बुमराह ने ये कला बहुत कम समय में सीख ली. उनका टेस्ट करियर बहुत लंबा नहीं है. मेरे लिए उनकी ये सबसे बड़ी खासियत लगती है कुछ लोग इस परिपक्वता कहते हैं लेकिन मैं इसे गेम सेन्स कहता हूं. उन्होंने आगे कहा कि बुमराह ने कुछ चीजें बहुत कम समय में विकसित कर ली वहीं दूसर बॉलर्स को विकसित करने में 10 साल लग जाते हैं.
वहीं कर्टली एम्ब्रोस ने बुमराह की तुलना कोर्टनी वाल्श से की है. 90 के दशक में एम्ब्रोस और वाल्श की युगल जोड़ी की चर्चा दुनियाभर में थी. एम्ब्रोस के मुताबिक मैंने बुमराह को क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलते हुए देखा, वह किस प्रकार बल्लेबाज और परिस्थिति और बल्लेबाज के अनुसार अपने आपको ढाल लेते हैं. इससे बल्लेबाज को बुमराह का सामने करना कठिन हो जाता है. मुझे बुमराह को देखकर कोर्टनी वाल्श की याद आती है.
जसप्रीत बुमराह ने अभी तक बहुत ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. बुमराह के अगर टेस्ट करियर पर नजर डाली जाए तो महज 11मैच खेले हैं. इन 11 टेस्ट मैचों में उन्होंने 55 विकेट हासिल किए हैं. जसप्रीत बुमराह इकलौते टीम इंडिया के बॉलर हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की सरजमी में पर टेस्ट मैचों 5-5 विकेट हासिल किए हैं.
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…