नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के सबसे घातक ऑलराउंडर में से एक आंद्रे रसेल एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अगर उनकी शर्तों को मान लेता है तो वो टीम के लिए और भी वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं। बता दें कि पिछले साल यूएई में हुए टी20 वर्ल्डकप के बाद से ही रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट नहीं खेला है।
कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू के दौरान आंद्रे रसेल ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि मैं हमेशा से ही खेलने के लिए तैयार हूं और मैंने जो पाया है वो मैं वापस से करना चाहता हूं। रसेल ने आगे कहा कि लेकिन जब आप किसी बात पर सहमत नहीं होते हैं तो फिर उन्हें भी हमारा सम्मान करना चाहिए। आखिर में यही चीजे मायने रखती हैं।
आंद्रे रसेल ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो वेस्टइंडीज की टीम के लिए और वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं। स्टार ऑलराउंडर ने कहा कि हमारे भी परिवार हैं। हमें लगता है कि उनके लिए अभी जो भी बेहतर मौका हमें मिला है उसका इस्तेमाल करें। ये दोबारा शुरुआत करने जैसा बिल्कुल नहीं है। मैं 34 साल का हूं और मैं देश के लिए एक या दो वर्ल्ड कप और जीतना चाहता हूं।
गौरतलब है कि आंद्रे रसेल को टी20 क्रिकेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक माना जाता हैं। हालांकि रसेल पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। लेकिन इस साल आईपीएल में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से ही बेहतर प्रदर्शन किया है। रसेल अगर वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय टीम में वापसी करते हैं तो निश्चित तौर पर इससे ना केवल विंडीज की टीम मजबूत होगी बल्कि वो वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार भी बन सकती है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…