नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने नाम कर लिया, लेकिन पाकिस्तान में इस जीत को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह मामला खासतौर पर टूर्नामेंट की क्लोजिंग सेरेमनी से जुड़ा है, जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक अधिकारी को नजरअंदाज किए जाने की खबर ने तूल पकड़ लिया। इस मुद्दे पर अब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को जिम्मेदार ठहराया, मगर लाइव टीवी पर एक पाकिस्तानी एंकर के तंज ने उन्हें शर्मिंदा कर दिया।
भारत पर लगाए गए आरोप
पाकिस्तान के एक मीडिया चैनल पर चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बहस चल रही थी, जिसमें पूर्व क्रिकेटर बासित अली और कामरान अकमल सहित कई विशेषज्ञ मौजूद थे। इस दौरान एक पाकिस्तानी पत्रकार ने दावा किया, “PCB चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी ने पहले ही दुबई जाने से इनकार कर दिया था, लेकिन उन्हें जाना चाहिए था। PCB के सीओओ सुहैर अहमद वहां पहुंचे, मगर ICC ने उन्हें स्टेज पर बुलाकर सम्मानित नहीं किया। पूरे टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को नीचा दिखाने की कोशिश की।”
इसके अलावा, पत्रकार ने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय टीम ने वह जर्सी पहनने से मना कर दिया था, जिस पर पाकिस्तान का नाम लिखा हुआ था। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान में खेलने को लेकर सहज नहीं थे, लेकिन अंततः पाकिस्तान की एक तरह से “जीत” हुई। इसका कारण उन्होंने यह बताया कि विजेता भारतीय टीम ने जो सफेद कोट पहना था, उस पर मेजबान पाकिस्तान का नाम हमेशा छपा रहेगा।
लाइव टीवी पर एंकर ने ली चुटकी
पत्रकार के इन आरोपों पर शो के टीवी एंकर ने मजाकिया लहजे में तंज कसते हुए कहा, “इसी बहाने पाकिस्तान को दर्जी के रूप में याद रखा जाएगा।” इस टिप्पणी पर पूरे पैनल में मौजूद लोग हंसने लगे और पत्रकार असहज महसूस करने लगे। भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद भी पाकिस्तान में इस मुद्दे पर चर्चा जारी है, लेकिन अब यह बहस क्रिकेट से ज्यादा मजाक का विषय बन चुकी है।
Read Also: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पैसों की बारिश! भारत से बांग्लादेश तक, जानें किस टीम को मिला कितना इनाम