धर्मशाला: भारत- श्रीलंका के बीच रविवार से शुरु होने वाली तीन वनडे सीरीज का पहला मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज के पहले मैच को खेलने के लिए भारतीय टीम धर्मशाला पहुंच में पहुंच गई हैं. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने कहा है कि भारतीय टीम में चुना जाना उनके लिए सपने के सच होने के समान है. पंजाब के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि भारतीय वनडे टीम में चुने जाने से उनका सपना साकार हो गया. राष्ट्रीय टीम में चुने जाना गौरव की बात है और यदि उन्हें अंतिम ग्यारह में मौका मिलता है तो वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.
27 वर्षीय तेज गेंदबाज सिद्दार्थ कौल को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. कौल आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से भी खेल चुके हैं. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलते हुए 51 मैचों में 180 विकेट चटकाए हैं. कौल ने शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि मैं सीरीज को लेकर ज्यादा नहीं सोच रहा हूं.मैं श्रृंखला में में उसी सोच के साथ खेलूंगा जिस सोच के साथ मैं घरेलू क्रिकेट, आईपीएल और भारत ए की ओर से खेला हूं.
सिद्धार्थ जिस समय पंजाब की तरफ से रणजी ट्रॉफी में सर्विसेस के खिलाफ मैच खेल रहे थे उसी दौरान उन्हें टीम इंडिया में चुने जाने की सूचना दी गई. उन्होंने कहा जिस समय मुझे भारतीय टीम में चुने जाने की खबर सुनाई गई तो मैं उस समय स्तब्ध रह गया. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मेरे आसपास क्या हो रहा था, मैं सिर्फ दौड़ रहा था और गेंदबाजी कर रहा था. विराट कोहली की अगुवाई में जब भारत ने 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था, उस वक्त सिद्धार्थ उस टीम में शामिल थे.
विराट-अनुष्का की शादी में पहुंचेंगे सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह, यहां होगा ग्रैंड रिसेप्शन!
फैन ने लिया गलत नाम तो रविंद्र जडेजा ने गुस्से में बोल दी ये बड़ी बात
बॉलीवुड के किंग खान, अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को लेकर हमेशा सुर्खियों…
नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान,…
ढाई साल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहने के बाद देवेंद्र फडणवीस की राष्ट्रीय…
आईपीएल इतिहास का सबसे सफल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के लिए भी टीमों ने खजाना खोला।किंग…
बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए का जबरदस्त प्रदर्शन रहा. चारों…
सुपर फूड्स के बारे में जिनका सेवन करके आप कैंसर जैसे खतरे को कम कर…