नई दिल्ली : रविवार 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने बेहतरीन गेंदबाजी और कप्तान रोहित शर्मा की दमदार पारी की मदद से न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 25 साल पहले इसी टूर्नामेंट के फाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला भी ले लिया। इसके साथ ही उसने इस ट्रॉफी को सबसे ज्यादा बार जीतने का रिकॉर्ड भी बना लिया। इस जीत पर PM मोदी ने बधाई दी है।
मोदी ने दी बधाई
PM मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर टीम इंडिया को बधाई देते लिखा,” एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम! ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है। टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई।
Jio Hotstar पर 88 करोड़ रहे लाइव
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मैच जिओ हॉटस्टार पर 88 करोड़ लोगों देखा। इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारत के हर जगह दिवाली का मौहोल बना हुआ है। सब भारतीय खुशी से नाच रहे हैं।
फाइनल मुकाबले का हाल
फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए। डेरिल मिचेल ने 63 रन और माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में 53 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। आखिरी 10 ओवरों में न्यूजीलैंड ने तेजी से 79 रन जोड़े, जिससे भारत के लिए लक्ष्य चुनौतीपूर्ण हो गया।
भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बेहतरीन शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। रोहित ने 76 रन बनाए, जबकि गिल 31 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली के जल्दी आउट होने से भारत पर दबाव बढ़ा, लेकिन श्रेयस अय्यर ने 48 रनों की उपयोगी पारी खेली। अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या ने 18 रन की अहम पारी खेली और रवींद्र जडेजा ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई।
25 साल पुरानी हार का हिसाब चुकता
इस जीत के साथ भारत ने 25 साल पुरानी हार का बदला भी पूरा कर लिया। साल 2000 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। तब भारत के लिए एक शानदार पारी खेली गई थी, लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अंतिम ओवरों में बाजी पलट दी थी। इस बार भारत ने दमदार प्रदर्शन कर इतिहास बदल दिया और चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।
Read Also