नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी अमित मिश्रा इस आईपीएल सीजन लखनऊ की टीम की तरफ से खेलेंगे। इस खिलाड़ी का अनुभव का फायदा टीम पूरी तरह से उठाना चाहेगी।
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 2023 सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। इस आईपीएल का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और महेंद्र सिहं धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाला है। दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू लीग में अमित मिश्रा जिनकी उम्र 40 वर्ष है, खेलते नज़र आएंगे। ये अनुभवी दिग्गज खिलाड़ी लखनऊ सुपर जाएंट्स की तरफ से खेलता हुआ दिखेगा।
क्रिकेट युवा खिलाड़ियों का खेल माना जाता है। लेकिन इस आईपीएल आपको कई उम्रदराज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। इन्हीं में से एक स्टार गेंदबाज लखनऊ सुपर जाएंट्स की तरफ से खेलता हुआ दिखेगा। इस खिलाड़ी की उम्र 40 वर्ष है। उम्र की इस पड़ाव में जहां एक ओर सभी खिलाड़ी संन्यास लेने की सोचते हैं, वहीं लखनऊ की टीम ने इस दिग्गज पर बड़ा दांव खेला है। ये प्येलर आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक है। जहां इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में इसको किसी भी टीम ने मौका नहीं दिया था, वहीं इस बार लखनऊ अपने खेमे में रखकर बड़ा दांव खेला है।
बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अमित मिश्रा इस सीजन आईपीएल में वापसी करने वाले है। जहां पिछले साल वो आईपीएल की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे, वहीं इस बार उनको लखनऊ की टीम ने मौका दिया है। दरअसल टीम के साथ वो बेस प्राइस 50 लाख रुपए के साथ जुड़े हैं।
गौरतलब है कि अमित मिश्रा आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। वो इस घरेलू सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने अब तक कुल 154 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान मिश्रा ने 23.98 की गेंदबाजी औसत के साथ 166 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी…
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…