• होम
  • खेल
  • चहल से जुड़ी अफवाहों के बीच RJ महवश का ब्रेकअप मैसेज वायरल, कहा, माफ कर दो और आगे बढ़ जाओ

चहल से जुड़ी अफवाहों के बीच RJ महवश का ब्रेकअप मैसेज वायरल, कहा, माफ कर दो और आगे बढ़ जाओ

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई आरजे महवश ने ब्रेकअप पर एक रील शेयर की है। महवश कहती हैं कि ब्रेकअप को इतना कड़वा बनाने की जरुरत नहीं होती है। इस रील को यूजर्स चहल और धनश्री के तलाक के जोड़ रहे

RJ mahvesh
inkhbar News
  • April 15, 2025 4:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

रेडियो जॉकी महवश एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार वजह बनी है उनका सोशल मीडिया पर साझा किया गया एक ब्रेकअप से जुड़ा वीडियो। लंबे समय से महवश और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के अफेयर की अटकलें लगाई जा रही हैं। दोनों को कई बार साथ देखा गया है और महवश ने कुछ मौकों पर चहल के साथ तस्वीरें भी साझा की हैं। हालांकि, अब तक दोनों ने इन अफवाहों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

ब्रेकअप को लेकर अपने विचार साझा किया

हाल ही में महवश ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ब्रेकअप को लेकर अपने विचार साझा करती नजर आईं। इस वीडियो में महवश कहती हैं, “आजकल के ब्रेकअप इतने कड़वे क्यों होते हैं? ब्रेकअप को अपनी जिंदगी का सबसे छोटा हिस्सा बनाओ। हमारी नफरत सामने वाले को पछतावा करने का मौका ही नहीं देती। माफी देना सीखो, तुम्हारी माफी सामने वाले को अंदर से तोड़ देगी।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahvash (@rj.mahvash)

जा तुझे माफ किया

महवश ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “जा तुझे माफ किया, अब तू यहां है ही नहीं!” उनके इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कमेंट्स करते हुए इसे युजवेंद्र चहल से जोड़ा। एक यूजर ने लिखा, “ये रील चहल भाई के लिए ही थी न?”, वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “चहल भाई को सीधा बोल दो।”

कुछ लोगों ने इस पोस्ट को चहल की पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा के साथ हुए तलाक से भी जोड़ा और माना कि यह वीडियो उसी संदर्भ में हो सकता है। हालांकि, न महवश ने और न ही चहल ने अब तक इस बारे में कोई बयान दिया है। गौरतलब है कि महवश को हाल ही में आईपीएल 2025 के दौरान पंजाब किंग्स की टीम को सपोर्ट करते हुए देखा गया था। ऐसे में सोशल मीडिया पर यह चर्चा और तेज हो गई है कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है, लेकिन अब तक इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Read Also: IPL के बीच चमके श्रेयस अय्यर, ICC ने दिया बड़ा सम्मान, रचा इतिहास!