नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है. भारत ने टूर्नामेंट के लिए टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है. इस इनकार के बाद विवाद थमने का बिलकुल भी नाम नहीं ले रहा है. अब इस विवाद के बीच दावा किया जा रहा है कि गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का नाम लेकर पाकिस्तान की ओर से धमकी दी गई है. आइए आगे जानते क्या है पूरा मामला.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 विवाद के बीच EX पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक भाई का नाम लेते हुए कह रहे हैं कि वह उसी घर में रहते हैं जिसमें उनका भाई रहता है. राशिद लतीफ द्वारा इस्तेमाल किए गए ‘भाई’ शब्द को दाऊद इब्राहिम के नाम से जोड़ा जा रहा है. पाकिस्तानी क्रिकेटर ने इस वायरल वीडियो में गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का नाम नहीं लिया है. वायरल वीडियो में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा, “आप किससे पंगा ले रहे हैं? हम अपने भाई के घर के बराबर में ही रहते हैं. मैं जहां बैठा हूं, भाई का घर यहीं है. ऊपर से वो जो खेल खेल रहे हैं, उसे छोड़ दीजिए.”
आईसीसी की ओर से आधिकारिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाएगा या पाकिस्तान के अलावा किसी अन्य देश को मेजबान बनाया जाएगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल पर राजी हो गया है. लेकिन रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि पाकिस्तान बोर्ड ने आईसीसी के सामने ये शर्त भी रखी है कि टीम भविष्य में किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी.
Also read…
पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.…
मुंबई: महाराष्ट्र में कल-गुरुवार को महायुति की नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. इस दौरान…
नई दिल्ली: केरल की वायनाड सीट से उपचुनाव जीतकर संसद पहुंचीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी इस…
भारत में लगातार यह मांग उठ रही है कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के…
Winter: सर्दी का मौसम है तो ऐसे में बच्चों से लेकर बूढों तक की परेशानी…
नई दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले थमने का नाम नहीं ले…