PAK vs USA: अमेरिका ने गुरुवार को डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में टी20 विश्व कप के मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह से हरा कर सबको चौंका दिया। यह मैच सुपरओवर से डिसाइड हुआ। मैच के हीरो अमेरिकी गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर रहें। आइये जानते हैं कौन हैं सोशल मीडिया के नए सनसनी सौरभ नेत्रावलकर- […]
PAK vs USA: अमेरिका ने गुरुवार को डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में टी20 विश्व कप के मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह से हरा कर सबको चौंका दिया। यह मैच सुपरओवर से डिसाइड हुआ। मैच के हीरो अमेरिकी गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर रहें। आइये जानते हैं कौन हैं सोशल मीडिया के नए सनसनी सौरभ नेत्रावलकर-
भारतीय मूल के सौरभ नेत्रावलकर भारत में भी घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं। अंडर-19 टीम में भारत की तरफ से खेलने वाले नेत्रावलकर 2015 में अमेरिका चले गये और अब वहीं से खेलते हैं। 16 अक्टूबर 1991 को मुंबई में जन्मे नेत्रावलकर मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी का एक मैच खेल चुके हैं।
If Saurabh Netravalkar, who had figures of 2-18 and bowled USA to victory in the super over vs Pakistan, wasn’t disgustingly talented enough — ( He is an engineer at Oracle and an MS in CS from Cornell University.) he’s also a damn fine ukelele player. (video from his insta) pic.twitter.com/vEErMccyXX
— jonathan selvaraj (@jon_selvaraj) June 6, 2024
बता दें कि सौरभ नेत्रावलकर कभी केएल राहुल, जयदेव उनादकट , मयंक अग्रवाल और संदीप शर्मा के साथी खिलाड़ी रहे हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो हाथ में गिटार लिए ॐ नमः शिवाय का जाप कर रहे हैं। लोगों को उनका वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
T20 World Cup: USA ने पाकिस्तान को रौंदा, सुपर ओवर में दी मात