नई दिल्लीः आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी इतिहास में पहली बार अमेरिका करने वाला है।2024 टी20 वर्ल्ड कप 4 जून से 30 जून तक खेला जाएगा। अमेरिका और वेस्टइंडीज में 20 टीमों के बीच 55 मैच होंगे। 147 साल के इतिहास में अमेरिका पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। आईसीसी ने अमेरिका के चार शहरों को इंस्पेक्ट कर लिया है, इनमें से 3 को इंटरनेशनल स्टेटस नहीं मिला है। कुछ महीनों में सभी वेन्यू का चुनाव कर लिया जाएगा।
आईसीसी ईवेंट के लिए इंटरनेशनल स्टेटस जरूरी
आईसीसी के नियमानुसार वर्ल्ड कप होस्टिंग के लिए इंटरनेशनल स्टेटस मिलना जरूरी है। अमेरिका के चार शहरों डालास ,न्यू यॉर्क,फ्लोरिडा और मोरिसविले को फिलहाल शॉर्टलिस्ट किया गया है। जिसमें केवल फ्लोरिडा स्थित लॉडरहिल स्टेडियम को ही इंटरनेशनल स्टेटस मिला है। बाकी के तीन शहरों को इंटरनेशनल स्टेटस मिलना बाकी हैं। वहीं फ्लोरिडा में ही भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टी-20 मैच भी खेले जाएंगे। अमेरिका में ज्यादातर वॉर्म-अप मुकाबले होंगे वहीं वेस्टइंडीज में वॉर्म-अप मैच कम और मुख्य मुकाबले ज्यादा होंगे।
2024 टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी
अमेरिका और वेस्टइंडीज में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। होस्ट टीम अमेरिका और वेस्टइंडीज पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं। अमेरिका होस्ट टीम होने के कारण क्वालिफाई कर चुकी है। वहीं पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में टॉप-8 पोजिशन पर रहीं टीमें पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं। अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने रैंकिंग के आधार पर क्वालिफाई किया। वहीं आयरलैंड, स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी की टीम रीजनस क्वालिफायर्स के मदद से टूर्नामेंट में जगह बनाई।
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…