वेलिंग्टन. Ambati Rayudu Records: क्रिकेट में रोज कुछ रिकॉर्ड बनते हैं तो वहीं कुछ रिकॉर्ड टूट जाते हैं. इस क्रम में आज 33 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज अंबाती रायडू ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पांचवें वनडे मैच में नया रिकॉर्ड बना दिया है. वह वेस्टपैक स्टेडियम, वेलिंग्टन मैदान पर व्यक्तिगत और सर्वाधिक रन बनाने पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है. अंबाती रायडू ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे पांचवें वनडे मैच में 113 गेंदों पर शानदार 90 रनों पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और चार छक्के जड़े. अंबाती रायडू ने इस मैदान पर अभी तक 2 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 110 रन बनाए हैं. जबकि उनका सर्वाधिक स्कोर 90 रन हो गया है.
अंबाती रायडू ने इस मैदान पर अभी तक 2 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 110 रन बनाए हैं. जबकि उनका सर्वाधिक स्कोर 90 रन हो गया है. इससे पहले इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज था. उन्होंने 82 रन बनाए थे.
भारत की तरफ से इस मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक इस मैदान पर 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्होंने कु0ल 71 रन बनाए हैं. जबकि उनका सर्वाधिक स्कोर इस ग्राउंड पर 47 रन है.
वहीं वेस्टपैक स्टेडियम, वेलिग्टन में विराट कोहली ने इस मैदान पर अभी तक एक मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 82 रन बनाए हैं. वहीं भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इस मैदान पर 2 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान कुल 99 रन बनाए हैं, जबकि उनका सर्वाधिक स्कोर 54 रन है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच वनडे मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मैच वेस्टपैक स्टेडियम, वेलिंग्टन में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पांचवे वनडे में रोहित शर्मा ने तीन बदलाव किए गए. दिनेश कार्तिक की जगह महेंद्र सिंह धोनी को शामिल किया गया है. वहीं खलील अहमद की जगह मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव की जगह विजय शंकर टीम में शामिल किया गया. भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 252 रनों पर ऑलआउट हो गई है.
भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल.
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), हेनरी निकोल्स, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, टॉम लेथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, कोलिन डी ग्रांडहोम, टॉड एस्ले, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट.
हाजी रिजवान ने कहा कि चुनाव में धांधली हुई है। कोई तैयारी नहीं रही अब।…
एक महिला की दुनिया बहुत छोटी होती है. उसका पूरा जीवन उसके पति, बच्चों और…
फूलपुर में 32 राउंड तक वोटों की गिनती हुई है। इसमें भाजपा ने बढ़त बनाए…
महाराष्ट्र में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि पार्टियों के बंटवारे के बाद कौन सा…
बारामती की विधानसभा सीट पर पिछले 57 सालों से पवार परिवार का कब्जा है. यहां…
फूलपुर में 32 राउंड तक वोटों की गिनती हुई है। इसमें भाजपा ने बढ़त बनाए…