Ambati Rayudu Announces Retirement: टीम इंडिया के क्रिकेटर अंबाती रायडू ने बुधवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. क्रिकेट विश्व कप 2019 के बीच में अंबाती रायडू की इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया है.
नई दिल्ली. Ambati Rayudu Announces Retirement: इस समय क्रिकेट विश्व कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है. इस बीच भारतीय टीम के क्रिकेटर अंबाती रायडू ने बुधवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. इस बात की जानकारी बीसीसीआई अधिकारी ने दी है. वर्ल्ड कप 2019 टीम में अंबाती रायडू को रिजर्व में रखकर युवा ऑलराउंडर विजय शंकर को अवसर दिया था. विजय शंकर के सिलेक्शन के बाद चयनकर्ताओं ने कहा था कि वह 3 डी प्लेयर हैं. मतलब वह बल्लेबाज, गेंदबाज और फील्डर हैं. इसके बाद अंबाती रायडू ने ट्वीट कर लिखा कि मैंने वर्ल्ड कप 2019 देखने के लिए 3 डी ग्लासेस खरीदे हैं.
अगर उनके करियर की बात की जाए तो 33 साल के अंबाती रायडू ने भारत की ओर से 56 वनडे मैच खेले हैं. डि,में उन्होंने 47.05 की औसत से 1694 रन बनाए हैं. जिसमें उनके 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं उन्होंने टीम इंडिया की ओर से 6 टी-20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 42 रन बनाए हैं.
Just Ordered a new set of 3d glasses to watch the world cup 😉😋..
— ATR (@RayuduAmbati) April 16, 2019
अंबाती रायडू ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 24 जुलाई 2013 को अपने वनडे करियर का आगाज किया था. इस मैच में उन्होंने 84 गेंदों पर 63 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वहीं उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में 8 मार्च 2019 को खेला था.
Indian middle-order batsman Ambati Rayudu has announced his retirement from all forms of cricket, he has written to BCCI pic.twitter.com/v4Wf3fwZ5i
— ANI (@ANI) July 3, 2019
वहीं उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 7 सितंबर साल 2014 को बर्मिघम में अपने टी-20 करियर का डेब्य किया था. वहीं उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ 22 जुलाई 2016 को खेला था.