तीसरे वनडे के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा, मुझे पिच पर खड़े रहकर अपनी टीम के लिए बेहतर मौका बनाना था

भारत साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने मेजबान अफ्रीकी टीम को 124 रनों से शिकस्त दी. इसी के साथ ही विराट ब्रिगेड ने साउथ अफ्रीका को छह मैचों की वनडे सीरीज में लगातार 3 मुकाबलों में हराकर जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है. अफ्रीका में द्विपक्षीय सीरीज में इससे पहले भारतीय टीम कभी दो से अधिक वनडे नहीं जीत पाई थी. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में 159 गेंदों पर 160 रनों की शानदार पारी खेली.

Advertisement
तीसरे वनडे के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा, मुझे पिच पर खड़े रहकर अपनी टीम के लिए बेहतर मौका बनाना था

Aanchal Pandey

  • February 8, 2018 1:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

केप टाउन. भारत साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने मेजबान अफ्रीकी टीम को 124 रनों से शिकस्त दी. इसी के साथ ही विराट ब्रिगेड ने साउथ अफ्रीका को छह मैचों की वनडे सीरीज में लगातार 3 मुकाबलों में हराकर जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है. अफ्रीका में द्विपक्षीय सीरीज में इससे पहले भारतीय टीम कभी दो से अधिक वनडे नहीं जीत पाई थी. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में 159 गेंदों पर 160 रनों की शानदार पारी खेली.

तीसरे वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि इस दौरे की शुरुआत हमारे लिए अच्छी नहीं हुई थी. उन्होंने कहा मुझे मालूम था कि जब मैं क्रीज पर आया था, तो मुझे पिच पर खड़े रहकर अपनी टीम के लिए बेहतर मौका बनाना था. विराट ने कहा कि मैं हर मैच में इस तरह की मानसिकता से उतरता हूं. यह मेरे लिए और मेरी टीम के लिए एक और शानदार दिन था. विराट कोहली ने कहा की इनिंग के दौरान मेरी मांसपेशियों में खिंचाव आया था, लेकिन भारतीय टीम के नजरिए से मेरा क्रीज पर खड़े रहना बेहद जरूरी थी और ऐसे हालात में अपनी मानसिक और शारीरिक क्षमता को चेक करने का यह एक अच्छा मौका था. वहीं दक्षिण अफ्रीकी कप्तानऐडन मार्कम ने कहा कि उनके लिए मैच में सब कुछ निराशाजनक रहा. एक बार फिर हम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. हमें खुद को ही दोषी ठहराना होगा और अगले मैच में कड़ी मेहनत करनी होगी.

BCCI ने भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को किया 2.43 करोड़ का भुगतान

34 वनडे शतक जड़ चुके विराट कोहली को जावेद मियांदाद ने बताया बेस्ट, कहा-जीनियस हैं भारतीय कप्तान

https://youtu.be/Wwnm09F8zb8

Tags

Advertisement