Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2023: आईपीएल ऑक्शन के लिए सभी टीमों ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, देखिए पूरी लिस्ट

IPL 2023: आईपीएल ऑक्शन के लिए सभी टीमों ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, देखिए पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के अगले संस्करण के लिए सभी टीमें पूरी तरह तैयार हैं। आईपीएल 2023 की होने वाली नीलामी के लिए सभी टीमों ने अपनी उस खास खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है जिसको वो रिटेन करना चाहती हैं और अपने साथ जोड़े रखना चाहती हैं। बता दें […]

Advertisement
IPL 2023: आईपीएल ऑक्शन के लिए सभी टीमों ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, देखिए पूरी लिस्ट
  • November 16, 2022 8:21 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के अगले संस्करण के लिए सभी टीमें पूरी तरह तैयार हैं। आईपीएल 2023 की होने वाली नीलामी के लिए सभी टीमों ने अपनी उस खास खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है जिसको वो रिटेन करना चाहती हैं और अपने साथ जोड़े रखना चाहती हैं।

बता दें कि आईपीएल ( Indian Premier League ) दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है। इस बड़े मंच पर खेल कर कई खिलाड़ियों का करियर बनता है। 15 नवंबर यानी आज सभी आईपीएल टीमों ने अपने द्वारा रिटेन किए गए प्लेयर्स की लिस्ट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को दे दी है। इस खास लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम जारी है और खराब फॉर्म में चल रहे कई प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। आपको बताते हैं कि किस टीम ने कौन-कौन से खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

1. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, दीपक चाहर, मिचेल सेंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, महेश ठीकशाना, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हैंगरगेकर, मथीशा पथिराना और सुभ्रांशु सेनापति।

वहीं स्टार क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने 14 सितंबर, 2022 को भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।

2. मुंबई इडियन्स (Mumbai Indians)

रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, देवल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, टिम डेविड, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, आकाश मधवाल और जेसन बेहरेनडॉर्फ।

3. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)

राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, अब्दुल समद, एडेन मार्करम, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसन, फजलहक फारूकी और कार्तिक त्यागी।

4. पंजाब किंग्स (Punjab Kings)

शिखर धवन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताएडे, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा और हरप्रीत बराड़।

5. कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)

श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर और रहमानुल्लाह गुरबाज़।

6. गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans)

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकांडे , जयंत यादव, आर साई किशोर और नूर अहमद।

7. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)

केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, काइल मेयर्स, अवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव और रवि बिश्नोई।

8. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore)

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, फिन एलन, वनिन्दु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल और आकाश दीपा।

9. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिशेल मार्श, कुलदीप यादव, ललित यादव, एनरिक नॉखिया, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, प्रवीण दुबे और विक्की ओस्तवाल।

10. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)

संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन और केसी करियप्पा।

Advertisement