October 18, 2024
Advertisement
  • होम
  • खेल
  • शमी के इंजरी की सारी खबरें झूठी, जल्द होगी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी
शमी के इंजरी की सारी खबरें झूठी, जल्द होगी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी

शमी के इंजरी की सारी खबरें झूठी, जल्द होगी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी

  • WRITTEN BY: Neha Singh
  • LAST UPDATED : October 3, 2024, 2:40 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली: मोहम्मद शमी को लेकर अटकले लगाई जा रही थी कि वे एक बार फिर घायल हो गए है और उनकी वापसी लगभग न के बराबर थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी  के पहले ये माना जा रहा था कि उनकी वापसी मुश्किल होगी. दरअसल एक साल से शमी अपने घुटने की चोट की वजह से शमी एक साल से बाहर चल रहे हैं. बता दें टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट ने शमी की वापसी ना होने वाली सारी बात को झूठी साबित कर दिया है. बताया जा रहा 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में  वापसी होने के आसार दिख रहे हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने की पुष्टि

टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार (BCCI) के सूत्रों की मानें तो उनकी उपचार चल रहा है और वे जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलते दिखेंगे . बीसीसीआई स्पेशलिस्ट की देखरेख में पूरी तरह रिकवर हो रहे हैं.  इसके बाद ये बात लगभग तय मानी जा रही कि वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी कर सकते हैं. बता दें शमी का खेलना टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. शमी भारतीय टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.

एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी

शमी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया और कहा कि अभी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के खेलने  को लेकर बीसीसीआई का कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. शमी ने इन खबरों को महज एक अफवाह बताया. लोगों से आग्रह किया कृप्या फालतू की अफवाहों पर बिल्कुल भरोसा ना करें.

 

2023 वर्ल्ड कप  के दौरान हुए थे चोटिल

याद दिलां दें कि शमी 2023 वर्ल्ड कप के बाद घूटने की चोट के कारण बाहर हो गए थे. उस पल से वे रिकवर नहीं हो पाए थे. बता दें कि शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इतिहास सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा 11 टेस्ट मैचों में 40 विकेट झटके हैं.

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन