नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है, जिसमें कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती है. नीलामी में कई बड़े नाम मैदान में होंगे, जिन पर टीमें 20 करोड़ रुपये तक खर्च कर सकती हैं. तो आइए जानते हैं कौन से हैं वो खिलाड़ी जिन पर टीमें बड़ी बोली लगाने को तैयार होंगी।
1- ऋषभ पंत
पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालने वाले ऋषभ पंत पर टीमें 20 करोड़ रुपये खर्च करने को तैयार हो सकती हैं. ऋषभ पंत IPL 2025 में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भी बन सकते हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम पंत को कितने दाम में खरीदती है.
2- केएल राहुल
पिछले सीजन तक केएल राहुल लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी करते नजर आ रहे थे, लेकिन फिर उन्हें रिलीज कर दिया गया. अब 2025 आईपीएल की मेगा नीलामी में राहुल को 20 करोड़ रुपये तक की कीमत मिल सकती है.
3- मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी IPL 2024 तक गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे. हालांकि, चोट के कारण वह 2024 सीजन नहीं खेल सके. लेकिन मोहम्मद शमी 2023 IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. अब शमी चोट से उबर चुके हैं और मौजूदा समय में वह टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं. ऐसे में शमी पर टीमें 20 करोड़ रुपये तक खर्च कर सकती हैं.
4- श्रेयस अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को रिलीज कर वाकई सभी को चौंका दिया. अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था, जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. ऐसे में उम्मीद है कि मेगा नीलामी में उन्हें 20 करोड़ रुपये तक की कीमत मिल सकती है.
5- जोस बटलर
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल 2024 तक राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। इस बार बटलर मेगा ऑक्शन के मैदान में होंगे। बटलर जैसे महान बल्लेबाज को खरीदने के लिए टीमें 20 करोड़ रुपये तक खर्च करने को तैयार हो सकती हैं.
Also read…
बता दें कि मनमोहन सिंह साल 2004 से 2014 तक लगातार 10 साल तक भारत…
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) भूटान का टूर पैकेज ऑफर कर रहा है,…
अपने जन्मदिन से एक दिन पहले उन्होंने अपने फैंस को ये बड़ा तोहफा दिया है।…
बता दें कि मनमोहन सिंह साल 2004 से 2014 तक लगातार 10 साल तक भारत…
Former PM Manmohan Singh admitted AIIMS Delhi: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को…
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि 26 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली यह…