नई दिल्ली : क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों की यह सीरीज 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में शुरू हो रही है। नंबर 1 टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया और नंबर 2 भारत की टीम आमने-सामने हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 1996/97 में हुई थी, जिसमें भारत ने 24 मैच जीते और ऑस्ट्रेलिया 20 मौकों पर विजयी हुआ। अब सवाल यह है कि इस बार ट्रॉफी जीतने के लिए किस तेज़ गेंदबाज को मैदान में उतरन सही होगा ? इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है।
1. बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के जीतने के कितनेप्रतिशत चांस हैं ?
A. 70 % 66. 00%
B. 50 % 27.00 %
C. 25 – 49% 04.00 %
D. 25% से भी कम 03.00 %
E. कह नहीं सकते 00.00 %
2. न्यूजीलैंड से टेस्ट में हार के बाद भारत को क्या सबक लेना चाहिए?
A. विराट को रन बनाने होंगे 34.00 %
B.बुमराह को बेस्ट परफॉर्मेंस देना होगा 26.00 %
C टॉस जीतने के बाद सही फैसला करना होगा 39.00 %
D.कह नहीं सकते 01.00 %
3. पर्थ टेस्ट में बुमराह और सिराज के साथ किन तेज़ गेंदबाज़ों को खिलाना चाहिए ?
A. नीतीश रेड्डी 08.00 %
B. आकाशदीप 27.00 %
C. हर्षित राणा 30.00 %
D. प्रसिद्ध कृष्णा 06.00 %
E. चार तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतरना चाहिए 29.00 %
4.पर्थ की तेज़ पिच पर किस स्पिनर को खिलाया जाना चाहिए ?
A. रविचंद्रन अश्विन 24.00 %
B. रवींद्र जडेजा 41.00 %
C. वाशिंग्टन सुंदर 07.00 %
D. दो स्पिनर खिला सकते हैं 23.00 %
E. एक भी स्पिनर नहीं खिलाना चाहिए 05.00 %
5. इस सीरीज़ में किस बल्लेबाज़ के नाम सबसे अधिक रन होंगे ?
A. स्टीव स्मिथ 08.00 %
B. ऋषभ पंत 29.00 %
C. ट्रेविस हैड 05.00 %
D. विराट कोहली 48.00 %
E. मार्नस लैबुशेन और यशस्वी जायसवाल में से एक 10.00 %
6. इस बार कौन सबसे अधिक विकेट लेगा ?
A. मिचेल स्टार्क 11.00 %
B. जसप्रीत बुमराह 66.00 %
C. पैट कमिंस 07.00 %
D. मोहम्मद सिराज 12.00 %
E. जोश हैज़लवुड 04.00 %
यह भी पढ़ें :-
आलू देश को कर रहा है मालामाल, अरबों रुपयों की कमाई
अफगानी हवा दिल्ली वालों के लिए बनी त्रास, घुट घुट के सांस लेने पर मजबूर
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…