नई दिल्ली। अहमदाबाद में खेले गए आखिरी टेस्ट मुकाबले में पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले से तीन साल बाद टेस्ट में शतकीय पारी निकली। ये उनके टेस्टकी 28वीं शतकीय पारी थी जबकि ओवरऑल 75वीं शतकीय पारी थी। उनके इस ताबड़तोड़ पारी पर एलेक्स कैरी ने एक बड़ा बयान दिया है।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलेक्स कैरी ने कहा कि ने विराट की पारी पर कहा कि, ‘ विराट कोहली को लंबी पारी खेलते देखकर आश्चर्य नहीं हुआ क्योंकि उनको बल्लेबाजी के लिए आसान पिच मिली थी जिसपर उन्होंने बड़ा स्कोर बनाया। कोहली ने दिखाया कि वास्तव में इस पिच पर कैसी बल्लेबाजी करनी है। विराट ने हमको आउट करने का कोई भी विकल्प नहीं दिया। ‘
एलेक्स ने आगे कहा कि, ‘ हमें पता था कि कोहली को बॉलिंग करना आसान नहीं होगा। हमारी टीम जितना संभव हो सकता था उनको रन बनाने से रोकने की कोशिश कर रही थी। बाद में कैरी ने ये भी मान लिया कि ऑस्ट्रेलिया की इस मैच में जीतने की बहुत कम संभावना बची है। ‘
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ दिया है। वहीं ये इनका 75वां अंतर्राष्ट्रीय शतक है। बता दें कि कोहली ने पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लिए हैं। इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8वां टेस्ट शतक जड़ा है। गावस्कर भी इस टीम के खिलाफ 8 टेस्ट शतक जड़ चुके हैं।
गौरतलब है कि विराट कोहली का ये टेस्ट शतक कुल तीन साल बाद आया है। इन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश जड़ा था। बता दें कि ये इनके टेस्ट का 28वां और क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट का कुल 75वां शतक जड़ा है।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…