विशाखापट्टनम: भारत और श्रीलंका के बीच आज विशाखापट्टनम में तीन वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, में खेला जाएगा. टीम इंडिया के बैट्समैनों को पिछले कुछ वक्त में मूव होती गेंद के खिलाफ परेशानी का सामना करना पड़ा है लेकिन भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि भारतीय खिलाड़ियों ने धर्मशाला और कोलकाता में की गई गलतियों से सबक लिया है. टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है जबकि उससे पहले वहां उसे कोई अभ्यास मैच नहीं खेलना है.
श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे से पूर्व शिखर धवन ने कहा कि हमने काफी चीजें सीखी हैं, खासकर तब जब हम कोलकाता और धर्मशाला में खेले. वहां गेंद सीम कर रही थी और यह नमी वाला विकेट था लेकिन इन सब बातों के बावजूद हम सकारात्मक रवैये के साथ मैदान पर उतरे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. बेशक चीजें हमारे पक्ष में नहीं रहीं लेकिन हम सभी ने इससे सीखा. कभी-कभी जब आप गिरते हो तो यह अच्छा होता है. आप इससे बहुत कुछ चीजें सीखते हैं. धवन ने कहा कि मोहाली में हमें लगा कि शुरू में विकेट में नमी है लेकिन ऐसा नहीं था. जब हम शुरू में बल्लेबाजी कर रहे थे तो गेंद उतनी अच्छी तरह बल्ले पर नहीं आ रही थी. हम दबाव से अच्छी तरह निपटे और 10 ओवर के बाद खेल बदल दिया.
वनडे सीरीज का यह आखिरी मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है. जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी उसका वनडे सीरीज पर कब्जा हो जाएगा. भारत बनाम श्रीलका का पहला वनडे मुकाबला धर्मशाल में खेला गया था. जिसमें श्रीलंका ने 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी. जिसके बाद दूसरा मुकाबला मोहली में खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 141 रन से मात दे देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. आज वनडे सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच खेला जाएगा.
श्रीलंकाई खिलाड़ी नवेंदु पहसारा ने एक ओवर में लगाए 7 छक्के, बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
एतिहास रचने से एक कदम दूर पीवी सिंधु, दुबई सुपर सीरीज के फाइनल में पहुंचीं
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…