Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रविंद्र जडेजा को बाहर करने पर अगरकर ने दी सफाई, बोले: हमसे गलती हुई

रविंद्र जडेजा को बाहर करने पर अगरकर ने दी सफाई, बोले: हमसे गलती हुई

नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है. भारतीय टीम श्रीलंका में 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी. टीम में विश्वकप के बाद कई बड़े बदलाव हुए. जहां एक ओर सूर्या हार्दिक को पछाड़कर टीम के कप्तान बन गए तो वहीं चहल […]

Advertisement
ravindra jadeja
  • July 22, 2024 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है. भारतीय टीम श्रीलंका में 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी. टीम में विश्वकप के बाद कई बड़े बदलाव हुए. जहां एक ओर सूर्या हार्दिक को पछाड़कर टीम के कप्तान बन गए तो वहीं चहल का करियर लगभग समाप्ति को ओर बढ़ गया है. हाल ही में टी20 क्रिकेट से संयास लेने वाले रविंद्र जडेजा को जब वनडे से ड्रॉप किया गया तो कई लोगों ने इस फैसले पर सवाल खड़े किए थे. जिसका अब जवाब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर ने दे दिया है.

 

जडेजा के ड्रॉप होने पर क्या बोले?

श्रीलंका दौरे से पहले मुख्य कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें पत्रकार ने रविंद्र जडेजा को ड्रॉप करने को लेकर सवाल पूछा था जिसके जवाब में अजीत अगरकर ने कहा,”रविंद्र जडेजा ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. हमने उन्हें वनडे टीम से कतई ड्रॉप नहीं किया है. अगर हम उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में चुनते तो अक्षर और जडेजा में से किसी एक खिलाड़ी को बेंच पर बैठना होता. कुछ समय बाद एक बड़ा टेस्ट सीजन आने वाला है. हमें लगता है कि जब हमने श्रीलंका दौरे के लिए टीम की घोषणा की थी तो शायद हमें स्पष्ट कर देना चाहिए था कि वह अभी भी इस फॉर्मेट का हिस्सा हैं. वो हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.’

 

वनडे विश्वकप में जड़ेजा का प्रदर्शन शानदार

टीम इंडिया ने वनडे विश्वकप 2023 के फाइनल में जगह बनाई थी. भारत को विश्वकप फाइनल में पहुंचाने में रवींद्र जडेजा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जड़ेजा के वनडे फॉर्मेट में अचानक से बाहर किए जाने पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी जिसपर अब अजीत अगरकर ने सफाई दी है कि जड़ेजा को टीम से ड्रॉप नहीं किया गया है वो अभी भी हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. हमारी गलती है कि हमने टीम की घोषणा करत वक्त साफ कर देना चाहिए था कि जड़ेजा को ड्रॉप नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें-  दुकानों पर नेमप्लेट लगाने की जरूरत नहीं, यूपी सरकार के आदेश पर SC की रोक

Parliament Monsoon Session: थोड़ी देर में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Advertisement