Advertisement
  • होम
  • खेल
  • वर्ल्ड कप जीतने के बाद इंडिया की जर्सी पर लगा दूसरा सितारा, जानिए क्यों और कैसे होता है अपडेट?

वर्ल्ड कप जीतने के बाद इंडिया की जर्सी पर लगा दूसरा सितारा, जानिए क्यों और कैसे होता है अपडेट?

नई दिल्ली: टीम इंडिया की जर्सी पर दूसरा स्टार लगाया गया है. भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है. भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का ट्रॉफी जीता है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया. इस […]

Advertisement
वर्ल्ड कप जीतने के बाद इंडिया की जर्सी पर लगा दूसरा सितारा, जानिए क्यों और कैसे होता है अपडेट?
  • June 30, 2024 2:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: टीम इंडिया की जर्सी पर दूसरा स्टार लगाया गया है. भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है.

भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का ट्रॉफी जीता है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया. इस जीत के बाद टीम इंडिया की जर्सी पर दूसरा सितारा लगाया गया है. इससे पहले केवल एक ही तारा था। फैंस के मन में ये सवाल जरूर होगा कि टीम इंडिया की जर्सी पर दूसरा स्टार कैसे लगा और क्यों लगा है. इसके बारे में यहां विस्तार से पढ़ें.

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर फॉर्मेट के लिए अलग-अलग जर्सी होती है। इस जर्सी पर लगे सितारों की संख्या उस प्रारूप से संबंधित टीमों द्वारा जीती गई ट्रॉफियों की संख्या के बराबर होती है। टीम इंडिया की जर्सी पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का लोगो है। इस लोगो के ठीक ऊपर अब सितारे लगा दिए गए हैं. भारत ने दूसरी बार T 20 वर्ल्ड कप का ट्रॉफी जीता है. इससे पहले भारत ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ट्रॉफी जीती थी.

भारत ने दो बार ट्रॉफी जीती

भारत अब तक दो बार T20 वर्ल्ड कप का ट्रॉफी जीत चुका है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम भी इस टूर्नामेंट को दो बार जीत चुकी है. उनकी जर्सी पर भी दो स्टार बने हुए हैं. इंग्लैंड ने 2010 और 2022 में जीत हासिल की थी। वेस्टइंडीज ने भी दो बार खिताब जीता है। उन्होंने 2012 और 2016 में खिताब जीता था। श्रीलंका और पाकिस्तान ने एक-एक बार फाइनल जीता है।

आपको बता दें कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप में भारत एक भी मैच नहीं हारा. सेमीफाइनल में उसने इंग्लैंड को 68 रन से हराया था। इसके बाद फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया. इससे पहले सुपर 8 के एक मैच में ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हार मिली थी.

Also read…

जब हिना खान को हुआ ब्रेस्ट कैंसर तो भावुक हो गईं उनकी ऑनस्क्रीन मां, एक्ट्रेस के लिए कही ये बात

Advertisement