Advertisement
  • होम
  • खेल
  • World Cup 2023: विश्व कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पर हुई धनवर्षा, टीम इंडिया को मिला इतना इनाम

World Cup 2023: विश्व कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पर हुई धनवर्षा, टीम इंडिया को मिला इतना इनाम

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान भारत को 6 विकेट से हरा दिया. वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पर धनवर्षा हुई है. विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम […]

Advertisement
(वनडे विश्व कप 2023 की विजेता ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम)
  • November 21, 2023 10:57 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान भारत को 6 विकेट से हरा दिया. वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पर धनवर्षा हुई है. विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम को प्राइज मनी के तौर पर आईसीसी की ओर से 40 लाख डॉलर (करीब 33.33 करोड़ रुपये) मिले हैं. वहीं, उपविजेता टीम इंडिया को 20 लाख डॉलर (करीब 16.65 करोड़ रुपये) की राशि मिली है. इसके साथ ही दोनों टीमों को लीग मैच खेलने के भी पैसे मिले हैं.

83.29 करोड़ रुपये थी कुल प्राइज मनी

बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विश्व कप शुरु होने से पहले ही इनामी राशि की घोषणा कर दी थी. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए आईसीसी की ओर से कुल 10 मिलियन डॉलर (करीब 83.29 करोड़) रुपये की प्राइज मनी तय की गई थी. इस धनराशि को विश्व कप खेलने वाली 10 अलग-अलग टीमों के बीच बांटा जाना था. वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को प्राइज मनी के रूप में 4 मिलियन डॉलर, वहीं, उपविजेता टीम को 2 मिलियन डॉलर. सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 8-8 लाख डॉलर और ग्रुप स्टेज खेलने वाली टीम को हर जीत के लिए 33.31 लाख रुपये की धनराशि तय हुई थी.

वनडे विश्व कप 2023 की प्राइज मनी

– विजेता: लगभग 33 करोड रुपये (ऑस्ट्रेलिया)
– उपविजेता: साढ़े 16 करोड़ रुपये (भारत)
– सेमीफाइनलिस्ट: 6.66 करोड़ रुपये (दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड)
– ग्रुप स्टेज में हर जीत के लिए: 33.31 लाख रुपये

Advertisement