Advertisement

IND vs ENG: ऋषभ पंत ने सीरीज जीतने के बाद शास्त्री को दी शैम्पेन की बोतल, प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर मिला था ये गिफ्ट

नई दिल्ली। इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। जिसकी बदौलत टीम इंडिया ये सीरीज जीतने में सफल रहा। 24 साल के इस युवा खिलाड़ी ने अपने दमदार प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया। […]

Advertisement
IND vs ENG: ऋषभ पंत ने सीरीज जीतने के बाद शास्त्री को दी शैम्पेन की बोतल, प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर मिला था ये गिफ्ट
  • July 19, 2022 12:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। जिसकी बदौलत टीम इंडिया ये सीरीज जीतने में सफल रहा। 24 साल के इस युवा खिलाड़ी ने अपने दमदार प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया। इस खिलाड़ी ने मैच जीतने के बाद मैदान के बाहर भी कुछ ऐसा ही किया। ऐसे में ऋषभ के फैंस उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए।

उपहार में मिला था शैम्पेन

दरअसल, सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में शतक जमाने के बाद ऋषभ पंत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। जिसके बाद उन्हें उपहार के तौर पर एक शैम्पेन की एक बोतल दी गई थी। सेरेमनी खत्म होने के बाद पंत इस बोतल के साथ अपने पूर्व कोच रवि शास्त्री के पास पहुंचे और उन्हें वह शैम्पेन की बोलत गिफ्ट कर दी। उसके पहले उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ शैम्पेन की होली भी खेली।

जीत के बाद कप्तान को शैम्पेन से नहलाया

तीसरे वनडे के साथ सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम ने जमकर सेलिब्रेशन किया। यहां टीम के प्लेयरो ने कप्तान रोहित शर्मा को शैम्पेन से नहलाया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल और रही है और क्रिकेट फैंस द्वारा खूब पसंद की जा रही है। इस विडियो में ऋषभ और शिखर सहित टीम के कई अन्य खिलाड़ी भी शैम्पेन से जश्न मनाते दिख रहे हैं।

पंत के शतक से जीता भारत

बता दें कि वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला निर्णायक मोड़ पर आ गया था। क्योंकि इससे पहले खेले गए दो मैचो में दोनो टीमो ने 1-1 से अपने नाम किया था। वहीं तीसरे वनडे में भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और रोहित, विराट, शिखर और सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर पर खेलने आए ऋषभ पंत ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर न केवल टीम इंडिया को संकट से उबारा, बल्कि उसे जीत तक पहुंचाया। एक समय भारतीय टीम ने 72 पर चार विकेट गंवा दिए थे। फिर खेलने आए पंत ने 113 गेंदों पर 125 रनों की नाबाद पारी खेली। पंत की इस ताबड़तोड़ पारी में उन्होंने ने 16 चौके और 2 छक्के जमाए।

भारत के खिलाफ ODI सीरीज में मिली हार के बाद इंग्लैंड के इस धाकड़ खिलाड़ी ने किया वनडे संन्यास का ऐलान

वेस्टइंडीज के दो दिग्गजों ने एक साथ लिया संन्यास, अचानक लिये फैसले से आश्चर्य में हैं क्रिकेट के जानकार

Advertisement