नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम को 4 विकेट से मात दे दी है। भारतीय टीम की इस जीत का आज पूरा देश जश्न मना रहा है।
दुबई इंटरनेशन स्टेडियम से मन को मोह लेने वाली तस्वीरें आना जारी हैं। इस बीच विराट कोहली के मोहम्मद शमी की मां के पैर छूने वाली तस्वीर लोगों को काफी पसंद आ रही है।
Kohli with Shami Mother
बता दें कि यह तस्वीर चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद की है। टीम इंडिया की जीत के बाद मैदान पर मोहम्मद शमी की मां पहुंचीं हुईं थीं। इस दौरान विराट कोहली शमी के पास के पास पहुंचे और उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया।