विनेश के बाद कुश्ती से एक और बुरी खबर, अब इस मेडल के दावेदार संग हो गया खेल!

नई दिल्ली: विनेश फोगाट को ओलंपिक में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद कुश्ती से भारत के लिए एक और बुरी खबर आई है. 53 KG रेसलिंग में मेडल के दावेदार माने जाने वाली अंतिम पंघाल भी ओलंपिक से बाहर हो गई हैं. उन्हें तुर्की की पहलवान ने सीधे मुकाबले में 0-10 से हरा दिया है. बता दें कि पंघाल से इस बार मेडल की उम्मीदें थीं, लेकिन वह अपना पहला ही मुकाबला हार कर पदक की दौड़ से बाहर हो गईं.

विनेश फोगाट अयोग्य घोषित

बता दें कि इससे पहले रेसलिंग में विनेश फोगाट के गोल्ड जीतने का सपना टूट गया. विनेश तय कैटेगरी में ज्यादा वजन होने के कारण पेरिस ओलिंपिक से बाहर हो गई हैं. उनके ओलंपिक से बाहर होने पर भारत में लोगों को गहरा झटका लगा है.

विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने के बाद अब उन्हें कोई मेडल नहीं मिलेगा. भारतीय ओलिंपिक संघ ने भी विनेश के अयोग्य किए जाने की पुष्टि कर दी है. गौरतलब है कि विनेश आज यानी बुधवार की रात 50 kg कैटेगरी की विमेंस रेसलिंग का फाइनल खेलने वाली थीं, लेकिन इससे पहले ही उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया. अब उन्हें कोई मेडल भी नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें-

ओलंपिक से बाहर होते ही हॉस्पिटल में भर्ती हुई विनेश फोगट, लगा गहरा सदमा

Tags

"विनेश फोगाटAmit PanghalinkhabarParis OlympicsParis Olympics 2024vinesh phogatVinesh Phogat Newsअमित पंघालइनखबरपेरिस ओलंपिक
विज्ञापन